अखिल भारतीय ब्याहुत कलवार महासभा के युवा मंच की महिलाओं ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया

छठ महापर्व के मौके पर भट्टाचार्य रोड स्थित सीडीए बिल्डिंग के पास अखिल भारतीय ब्याहुत कलवार महासभा के युवा मंच की महिलाओं ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री में गुड़ नारियल धूप कपूर अगरबत्ती अलता एवं सारी से भरा सुख का वितरण किया इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड 43 के पार्षद प्रमिला वर्मा के साथ डिप्टी सी डी ए आशीष वर्मा एवं संघ के महामंत्री संजय कुमार सुशील कुमार श्री जगनारायण भगत रमेश कुमार एवं विशाल गप्पू मौजूद थे

Share

Related posts:

Leave a Reply