Nishant karpatne
न्यूज़ डेस्क : पटना के एक खास चौक का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रख दिया गया है. राजीव नगर इलाके में स्थित चौराहे पर सुशांत सिंह राजपूत नाम का बोर्ड भी लगा दिया गया.
हालांकि यह बोर्ड पटना नगर निगम की ओर से नहीं लगाया गया है. यह बोर्ड राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से लगायी गयी है. चौक का नामाकरण के दौरान करणी सेना के अध्यक्ष खुद मौजूद रहे.
चौक का नामाकरण करने के दौरान करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से इस चौक का नाम रखकर उनकों सच्ची श्रद्धाजंलि दी गयी है. इसी तरह सुशांत सिंह के प्रशंसक बिहारवासी अलग अलग तरीके से उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.
बता दे कि राजीव नगर रोड नंबर-06 में सुशांत सिंह राजपूत का घर है. उनके चाहने वालों का यहां तांता लगा हुआ है. राजनेता, अभिनेता समेत उनके जानने वाले लगातार राजीव नगर आकर उनके परिजनों को ढांढ़स बंधाने का काम कर रहे है. उनके पिता केके सिंह से मिलकर उन्हे सांत्वाना दे रहे है.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने भी सुशांत सिंह राजपूत के आवास जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. साथ ही परिजनों को सांत्वाना देते हुए राजगीर में बनने वाले फिल्मी सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखने की मांग की है.
तेजस्वी ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाचं कराने की मांग करते हुए कहा कि दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के परिजन के मांग के साथ आरजेडी है. पूरे मामले पर से पर्दा उठना चाहिए. ताकि सुशांत सिंह राजूपत के फैन्स, बिहारवासियों के समक्ष सच्चाई सामने आ सके
Related posts:
लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने खरना का महाप्रसाद ग्रहण किया
पटना, 26 मार्च 2023:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज लोकआस्था के महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन विधान पार्षद श्रीमतीकुमुद वर्मा, विधान पार्षद श्री संजय मयूख, जदयू प्रदेष महासचिवश्रीमती प्रतिभा सिंह एवं पूर्व सदस्य, बिहार राज्य खाद्य आयोग श्रीनन्दक...
रामलखन सिंह यादव स्मृति समारोहमें शामिल हुए मुख्यमंत्री
पटना, 26 मार्च 2023:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज श्रीकृष्णमेमोरियल हॉल में आयोजित रामलखन सिंह यादव स्मृति समारोह मेंशामिल हुए और स्वर्गीय रामलखन सिंह यादव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करअपनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित...
निजीकरण के बाद बिजली के दरों में 24.10% की बढ़ोतरी है जनता की जेब काटने जैसा : राजू दानवीर
पटना, 24 मार्च 2023 : बिजली के दरों में 24.10% की बढ़ोतरी खिलाफ आज जन अधिकार युवा परिषद ने पटना के आयकर गोलंबर से विद्युत भवन तक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने किया। इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने ...
life skill training programme on Anger Management organized by the Department of Psychology,PWC.
A life skill training programme on Anger Management was organized by the Department ofPsychology, Patna Women's College, Autonomous, on 24th March, 2023.The programme started with the prayer. Then, Dr. Nupur Sinha, Head, Department of Psychology,welcomed everyone a...
Post Views: 1,297