आखिरकार आ गया ,स्वर्णिम सफर का विराम ! अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से धोनी का सन्यास |

by Nishant karpatne

बड़ी खबर है कि भारतीय क्रिकेट टीम को एक मुकाम पर पहुंचाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. धोनी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है. अब सात नंबर की जर्सी क्रिकेट फैंस को मैदान में नहीं दिखेगी.

धोनी की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्डकप जीताकर इतिहास रचा था. महेन्द्र सिंह धोनी विश्व के एक मात्र कप्तान हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती है. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में धोनी के उस छक्के को कौन भूल सकता है, जिससे भारतीय टीम ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था. 2013 में धोनी ने एक बार फिर कमाल करके दिखाया और उनकी कप्तानी में भारत चैंपियन्स ट्रॉफी जीता.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैदान पर खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. हालांकि एमएस धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे. ऐसे में उनके प्रशंसक आईपीएल में धोनी को खेलते हुए देख सकते हैं.

Share

Related posts: