आम्रपाली दुबे ने अपने नए अंदाज से YOUTUBE पर मचाई धूम, ‘हमारे पति देव जी’ पर निरहुआ संग मॉडर्न ड्रेस में किया डांस!

Nishant karpatne

आम्रपाली दुबे को लोग अकसर भोजपुरी अंदाज में देखा गया है. भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी सिनेमा में हिट होने की गारंटी हैं. यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे जब भी भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार निरहुआ के साथ आती हैं तो सोशल मीडिया पर धमाल कर जाती हैं.

आम्रपाली दुबे जब भी निरहुआ के साथ मंच पर आती हैं तो कई रिकॉर्ड बना देती हैं. फिर वह चाहे डांस रिहर्सल वीडियो हो या फिर परफॉर्मेंस. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है. इस वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ ‘हमारे पतिदेव जी’ भोजपुरी सॉन्ग पर स्टेज पर रिहर्सल कर रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 20 मिलीयन देखा जा चुका है.
बता दें कि यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल निरहुआ का यह वीडियो सिंगापुर का है. इस वीडियो में दोनों स्टेज के रिहर्सल कर रहे हैं. इस वीडियो में आम्रपाली दुबे मॉडर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं निरहुआ भी अपने देसी अंदाज में उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को लोग खुब पसंद करते है. ये वीडियो 20 मीडियन देखा गया है.

Share

Related posts: