आयुक्त श्री रवि ने पार्क के विकास कार्य एवं सिविल वर्क का जायजा लिया /अमर शहीद जुब्बा सहनी की प्रतिमा स्थापित किया जाना है

पटना, शनिवार, दिनांक 25.02.2023ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार श्री कुमार रवि द्वारा आज जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, अन्य अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ मोइनउल हक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर के दक्षिण-पश्चिम कोण पर अवस्थित पार्क (मैकडॉवेल गोलम्बर के पास) का निरीक्षण किया गया। इस स्थल पर सरकार के निदेशानुसार अमर शहीद जुब्बा सहनी की प्रतिमा स्थापित किया जाना है। आयुक्त श्री रवि ने पार्क के विकास कार्य एवं सिविल वर्क का जायजा लिया। स्थल पर भवन निर्माण विभाग द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा हे। सिविल वर्क 80 प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया है। आयुक्त-सह-सचिव श्री रवि द्वारा समय-सीमा के अंदर सभी कार्यों को पूरा करने का निदेश दिया गया।

इसके बाद आयुक्त ने जिलाधिकारी के साथ बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी (एचआईजी) पार्क, कंकड़बाग का भ्रमण किया। इस स्थल पर भूतपूर्व महामहिम राज्यपाल, त्रिपुरा एवं प्रख्यात शिक्षाविद स्व. प्रो. श्री सिद्धेश्वर प्रसाद की प्रतिमा स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। आयुक्त श्री रवि ने साइट विजिट करते हुए कहा कि स्थल चयन समिति की अनुशंसाओं के आलोक में सरकार के निदेशानुसार अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी श्री मुकेश रंजन; मुख्य अभियंता, भवन निर्माण विभाग श्री सुरेश प्रभाकर; मुख्य वास्तुविद, भवन निर्माण विभाग श्री अनिल कुमार; कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग श्री अभय कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी श्री राकेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा अभियंतागण भी उपस्थित थे
Share

Related posts: