उपेन्द्र कुशवाहा बिहार में विरासत बचाओ – नमन यात्रा करेंगे

पटना , 22 फ़रवरी | राष्ट्रीय लोक जनता दल समता मूलक समाज और उसकी विरासत को बचाने के अभियान की शुरुआत करेगा | अभियान की शुरुआत 28 फरवरी से होगा । पार्टी जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदशों और मूल्यों को त्यापित करने के लिए कृतसंकल्प है , जिसका सपना उन्होंने बिहार के मंचित , पिछड़ा अतिपिछड़ा , दलित महादलित , सब – कुश , अल्पसंख्यक और सामान्य जाति के लोगों के लिए देखा था । इस विरासत को बचाने के अभियान की शुरुमात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा बिहार में विरासत बचाओ – नमन यात्रा से करेंगे । यात्रा 28 फ़रवरी से भितिहरवा महात्मा गाँधी आश्रम ( पश्चिम चम्पारण ) से शुरू होगी । यात्रा के दौरान भी कुशवाहा महापुरुषों के स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे । कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे । कार्यक्रम के पहले चरण कर शुरुआत पश्चिम चम्पारण से होगी और मुजफ्फरपुर , सीतामडी , मधुबनी , अररिया , मधेपुरा , समस्तीपुर , सारण होते हुए विवान में समाप्त होगी । यात्रा का समापन 28 मार्च को पटना में सम्राट अशोक जयंती के साथ होगा

Share

Related posts: