एक-दूसरे पर फूलों की वर्षा कर चैम्बर में मनायी गयी होली

आज बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रांगण में होली मिलन समारोह
का आयोजन किया गया जिसमें एक दूसरे पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर होली की
बधाई दी गई ।
चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने कहा है कि होली आपसी प्रेम एवं एकता का
प्रतीक है । होली हमें सभी मतभेदों को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने की प्रेरणा प्रदान
करती है । इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की ओर
से होली के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन कर आपसी मेल-
जोल को बढ़ावा दिया जाता है ।


चैम्बर अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि चूंकि रंग एवं अबीर में कई प्रकार के रसायनों का
प्रयोग होने लगा है, जो शरीर की त्वचा को तो नुकसान करता ही है साथ ही साथ पर्यावरण
को भी प्रदूषित करता है तथा जल की भी बर्वादी होती है ।

इसी को ध्यान में रखते हुए
चैम्बर ने पर्यावरण अनुकूल गुलाल, रंग-अबीर रहित फूलों की होली का आयोजन किया है ।
अग्रवाल ने कहा कि चैम्बर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में चैम्बर परिवार
के सदस्यों के साथ-साथ राज्य के सभी तबके के गणमान्य महानुभाव सपरिवार इस समारोह
में सम्मिलित होकर एक दूसरे पर फूल की वर्षा कर होली की शुभकामनाएं दी I इस समारोह
में माननीय उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, माननीय नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा,
माननीय विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, नन्द किशोर यादव एवं अरुण कुमार
सिन्हा, विधान परिषद् सदस्य माननीय ललन कुमार सराफ, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल
गंगा प्रसाद, माननीया महापौर सीता साहू, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, बैंक के अधिकारी,
अधिवक्ता एवं न्यायिक सेवा के अधिकारी पधारकर चैम्बर परिवार का उत्साहवर्द्धन किया I
चैम्बर अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बताया कि होली मिलन समारोह में आगन्तुकों के लिए
होली के पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ उनके मनोरंजन हेतु तान्या डांस ग्रूप, कोलकाता के
कलाकारों ने होली के पारंपरिक गीतों एवं नृत्यों से सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
समारोह में चैम्बर के उपाध्यक्ष एन0 के0 ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष
विशाल टेकरीवाल, कार्यक्रम के संयोजक अजय गुप्ता एवं सह-संयोजक आशीष शंकर, वरीय
सदस्य सुभाष कुमार पटवारी, प्रदीप चौरसिया, राजेश कुमार खेतान, सुनील सराफ, सावल राम
ड्रोलिया, शशि गोयल, राजेश माखरिया, राज बाबू गुप्ता, राकेश कुमार, आशीष प्रसाद, आलोक
पोद्दार, पवन भगत, पशुपति नाथ पाण्डेय, राजेश जैन के साथ-साथ बड़ी संख्या में उद्यमी
एवं व्यसायी सपरिवार समारोह में सम्मिलित हुए

Share

Related posts: