
एसीएल घुटना मरीजों के फुटबाल मैच में डा निशिकांत एलेवन ने डा गुरुदेव एलेवन को 4 …1 से हराया
पटना 14 जनवरी स्थानीय वीर कुंवर सिंह खेल मैदान शनिवार को अनोखी फुटबाल मैच का गवाह मना। पटना, बिहार ही नहीं, बल्कि देश का ऐसा पहला फुटबाल मैच खेला गया, जिसमें डा निशिकांत एलेवन और डा गुरुदेव के वैसे मरीज खेल रहे थे, जिनका एसीएल रिकंस्ट्रक्टेड हुआ था। यह मैच डा निशिकांत एलेवन ने 4 ..1 से जीता।
मेडिवर्सल आॅर्थो विभाग के निदेशक व हेड नी रिप्लेसमेंट सर्जन डा निशिकांत ने बताया कि आज के मैच में वैसे मरीज फिर से पहले की तरह खेले, दौडे जो घुटनों में खराबी की वजह से निराश हो गये थे, उन्हें यह भय सताने लगा था कि शायद दुबारा वे जिंदगी में खेल कूद, दौड़ धूप नहीं कर पायेंगे।

स्पोर्ट्स इंजूरी के विशेषज्ञ गुरुदेव 11के डा गुरुदेव ने भी मरीजों के साथ स्वयं फुटबाल खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर डा गुरुदेव ने कहा कि चोट के कारण अब बिहार के खिलाडियों का कैरियर बाधित नहीं होगा, बल्कि कंकड़बाग डाक्टर्स कालोनी स्थित मल्टीसुपर स्पेशयलिटी मेडिवर्सल हास्पिटल के कुशल चिकित्सकों की दक्षता व यहां उपलब्ध सुविधाएं सहज, सफल सर्जरी करने व खिलाडियों को दुबारा मैदान में खेलने में उसी जोश, जज्बे और घुटने पर भरोसे के साथ प्रदर्शन करने में सहायक होगा। मैच में निदेशक नवनीत रंजन,निदेशक भानुप्रताप सिंह व जयंत गांधी ने भी फुटबाल खेलकर आमलोगों में यह जागरुकता का संदेश दिया कि सर्जरी के बाद अब निराश होने की जरुरत नहीं है, बल्कि उत्साह से दुबारा मैदान में उतर कर खेलने की जरुरत है। निदेशक नवनीत रंजन ने बताया कि इस मैच में खेल रहे दोनों टीम के सभी प्लेयर की सर्जरी कुशल सर्जन डा निशिकांत एवं डा गुरुदेव ने की है।
