पटना-24 दिसम्बर 2022। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में आयोजित जिला स्तरीय ‘‘तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022’’ के कबड्डी बालक वर्ग के फाईनल मैच मोकामा प्रखंड एवं फुटबॉल बालक का फाईनल मैच का खिताब पटना सदर प्रखंड ने अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के प्रारम्भ में जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव, श्री ओम प्रकाष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया और खिलाड़ियों को बेहत्तर प्रर्दषन करने के लिए मनोबल बढ़ाया।
फुटबॉल अंडर 17 बालक
प्रतियोगिता के आखरी दिन हुए फुटबॉल के फाईनल मैच में पटना सदर प्रखंड ने दानापुर प्रखंड को 03-02 गोल से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। पटना सदर प्रखंड की ओर से केतन शर्मा ने 2 गोल एवं पन्नु बेसरा ने 1 गोल दागे तथा दानापुर की ओर से रितिक कुमार ने 2 गोल किया।

कबड्डी अंडर 17
प्रतियोगिता के आखरी दिन कबड्डी बालिका वर्ग के प्रथम सेमिफाईनल में बाढ़ प्रखंड ने फुलवारीषरीफ प्रखंड को 36-06 से पराजित कर बाढ़ ने फाईनल में जगह बनाया। वही दूसरे सेमिफाईनल में सम्पतचक प्रखंड ने बिहटा़ प्रखंड को 29-07 से हरा कर सम्पतचक ने फाईनल में जगह बनाया।
कबड्डी बालक वर्ग के प्रथम सेमिफाईनल में मोकामा प्रखंड ने दानापुर को 54-23 अंकों से पराजित कर मोकामा ने फाईनल में जगह बनाया। वही दूसरे सेमिफाईनल में पटना सदर ने सम्पतचक को 49-18 अंकों से पराजित कर पटना सदर ने फाईनल में जगह बनाया।
कबड्डी बालिका वर्ग के फाईनल मैच में बाढ़ प्रखंड ने सम्पतचक प्रखंड को 19-08 अंको से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
कबड्डी बालक वर्ग के फाईनल मैच में मोकामा ने पटना सदर प्रखंड को 50-33 अंकों से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को श्री रवीन्द्रण शंकरण, (भा0पु0से0) महानिदेषक, ए0टी0एस0-सह-बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना ने पुरूस्कृत कर विजेता खिलाड़ियों जीत की बधाई दी एवं आगे भी अच्छी प्रर्दषन कर राज्य एवं देष का नाम रौषन करने के लिए मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर श्री अमित कुमार, जिला षिक्षा पदाधिकारी, पटना एवं संबंधित खेल संघों के सचिव/अध्यक्ष, श्री अभिषेक कुमार, श्री किरण कुमार एवं रमेष कुमार, आदि उपस्थित रहे।
पूरे प्रतियोगिता में बाढ़ प्रखंड ने बेहत्तर प्रर्दषन करते हुए ऑल ओभर चैम्पियन षिप का खिताब अपने नाम किया।