किसान पिता के सपने को बेटे ने सच करते हुए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा दुल्हन के घर

किसान पिता के सपने को बेटे ने सच करते हुए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा दुल्हन के घर,

हेलीकॉप्टर में दूल्हे के साथ पहुंची उसकी मां और बहन

शुक्रवार को पटना के फुलवारी शरीफ की एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। किसान पिता के सपने को साकार करते हुए एक बेटे ने ने शादी में हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे बरात लेकर पहुंचा तो दूल्हा और बारात को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इतना ही नहीं हेलीकॉप्टर से दूल्हे राजा के बरात लेकर पहुंचने पर दुल्हन के गांव वाले और परिवार वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।  पटना के परसा बाजार के सुमेरी टोला से दूल्हा राजा हेलीकॉप्टर लेकर उड़ा और फुलवारी में करोड़ी चक मित्रमंडल कॉलोनी में  लैंड किया तो दुल्हन के परिवार वाले और गांव समाज के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। बारात को दरवाजा से पहुंचने के पहले बारातियों के स्वागत में पहुंचे हेलीकॉप्टर राजा की आरती भी उतारी गई। दूल्हे राजा और बारात के स्वागत के बाद  दूल्हे राजा ने बताया हमारे पिता स्व रामनंदन सिंह  का था यह सपना था की अपनी मां उर्मिला देवी को हेलीकॉप्टर से लेकर बारात ले जाना और हेलीकॉप्टर से बहू की विदाई कराकर गांव में लाना। दूल्हे राजा अपने दिवंगत पिता स्व रामनंदन सिंह के सपनों को साकार करने के लिए डॉक्टर पुत्र प्रभात कुमार ने हेलीकॉप्टर से बारात उतारी। बारात फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी में जब उड़न खटोला से दूल्हे राजा उतरे तो आसपास के लोगों की हुजूम इकट्ठा हो गई और दूल्हे के उड़न खटोला को देखने लगी।  लड़की वाले भी बोले सीना हमारा चौड़ा हो गया क्योंकि हमारी बेटी की जीवन साथी हेलीकॉप्टर से गांव बारात लेकर आए। 

पिता के सपन को सच कर देने की लगन को लेकर यह विवाह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हेलिकोप्टर से बेटा को दुल्हा बना कर उसके साथ स्वयं दूल्हे की मां भी दुल्हन के घर पहुंची।  इस संबंध में डाक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि वह लोग परसा सुमेरी टोला के रहने वाले हैं। उनके पिता स्व रामनंदन सिंह एक किसान थे। उनका सपना था कि वह अपने बड़े बेटा को व्यापारी और दो बेटों को डाक्टर बनायेंगे। ऐसा ही हुआ मगर पिता जी नहीं रहे। पिता जी का यह भी सपना था कि मेरा बेटा दुल्हा बन कर मेरी बहू को लाने के लिए हेलिकोप्टर से जायेगा और उसके साथ मेरी पत्नी भी जायेगी और मेरी बहू हेलिकोप्टर से मेरे दरवाजे आयेगी। इस सपना को तीनों बेटों ने मिल कर सच कर दिया। इस संबंध में डाक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई संजीव कुमार व्यापारी है उनका अंडा उत्पादन,रियल स्टेट एवं फार्म हाउस है। उनकी शादी के लिए पिता जी का सपना सच करते हुए हम दोनों भाईयों ने दिल्ली से 24 घंटे के लिए हेलिकोप्टर कराया और दुल्हन निशा कुमारी पिता श्याम बिहारी प्रसाद निवासी करोड़ी चक मित्रमंडल कॉलोनी के दरवाजे पर मां के साथ उतारा। प्रभात ने बताया कि मै सागर दत्ता मेडिकल काॅलेज कोलकता एवं मेरा छोटा भाई नेशनल मेडिकल काॅलेज कोलकता में डाक्टर के पद पर तैनात है। हम लोग सभी भाई हर विवाह में अपने पिता के सपनों के अनुसार हेलिकोप्टर से बारात में मां को साथ लेकर दुल्हन के घर पहुंचेगे और पिता जी के अनुसार उनकी दुल्हन को हेलिकोप्टर से लेकर आयेंगे। मेरे पिता जी नहीं रहे इस बात का दुख है अगर वह रहते तो खुशी कुछ ही होती मगर हम लोगों ने उनके सपनों को सच कर दिया

Share

Related posts: