कोरोना को मात दे फिर सेवा में जुटे, कहा-हिम्मत से हारता है कोरोना

  • लैब टेक्नीशियन जावेद अनवर, अनिल कुमार और राधेश्याम पाण्डे सक्रिय कोरोना योद्धा के रुप में काम कर रहे

शिवहर। 25 सितंबर
कोरोना पीड़ितों का इलाज करते-करते कई डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी ये कोरोना योद्धा इस काम में जी-जान से समर्पित हैं और कोरोना से ठीक होते ही रोगियों की सेवा में लौट आ रहे हैं। शिवहर जिला मुख्यालय में लैब टेक्नीशियन का काम करने वाले जावेद अनवर, अनिल कुमार और राधेश्याम पाण्डे सक्रिय कोरोना योद्धा के रुप में काम कर रहे हैं। फ्रंटलाइन में काम करते हुए वे खुद संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसके बाद सभी होम आइसोलेशन में चले गए। पहले तो कोरोना के बारे सुनकर निराशा और डर हुई, लेकिन हिम्मत नही हारी। शांत नहीं बैठे। खुद में जोश भरा और मेहनत रंग लाई। निगेटिविटी के सन्नाटे को सभी ने अपने जज्बे से भगा दिया। 15 दिन होम क्वारंटीन रहे, फिर मरीजों के बीच ड्यूटी पर लौट आए।

अपने फर्ज से विमुख नहीं हुए
जावेद अनवर सदर हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि शिवहर के ग्रामीण इलाकों में अप्रैल में कोरोना केस मिलने शुरू हुए थे। इसके बाद जांच के लिए स्वस्थ्यकर्मियों के सातवें भी मोर्चा संभालने लगे। इसी दौरान उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। उनमें भी कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद वे होम आइसोलेट हो गए। जावेद ने बताया कि इस दौरान वे खुद को मनोवैज्ञानिक तरीके से कोरोना से मुकाबला करने के लिए मजबूत करते रहे। 15 दिन घर में होम क्वारंटीन से लौटने के बाद फिर कोरोना संदिग्धों की जांच में जुट गए।

संक्रमित हुए और फिर कोरोना को मात देकर लौटे
सदर अस्पताल में ही लैब टेक्नीशियन अनिल कुमार सक्रिय कोरोना योद्धा हैं। अनिल कुमार ने बताया कि कोविड जांच के लिए वे अब तक सैकड़ों लोगों का सैंपल ले चुके हैं। सैंपलिंग के दौरान ही वे भी संक्रमण की चपेट में आ गए। इसके होम आइसोलेट हो गए। अच्छा खानपान, व्यायाम और पॉजिटिव सोच के साथ खुद को 15 दिन में इस बिमारी से मुक्त कर लिया। अब फिर से गांव गांव जाकर मरीजों की सैंपलिंग और जांच शुरू कर दी है। लैब टेक्नीशियन राधेश्याम पाण्डे भी सक्रिय कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं।

शिवहर में कोविड 19 के खिलाफ मजबूती के साथ चल रहा काम
जिलाधिकारी अवनीश कुमार, सिविल सर्जन डॉ आरपी सिंह के दिशा निर्देश में शिवहर जिला में कोविड 19 के खिलाफ मजबूत रणनीति के साथ काम चल रहा है। इसका नतीजा है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग और आमजन की सामूहिक भागीदारी का परिणाम सामने आया है।  जिले में कोरोना से पॉजिटिव लोग जल्दी रिकवर भी हो रहे हैं।  जनसंख्या के हिसाब से जांच के मामले में भी शिवहर बिहार में पहले स्थान पर है।

Share

Related posts: