Nishant karpatne
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर शनिवार को मोकामा पहुंचे। मोकामा घाट स्थित सीआरपीएफ ट्रेंनिग सेंटर पहुंचकर नाना पाटेकर जवानों से मिले और उनका हौसला बढ़ाया।
नाना पाटेकर ने खेती के परम्परागत साधन हल-बैल से खेत में जुताई की। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। नाना पाटेकर ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और जल्द ही फिर से यहां आकर ग्रामीणों संग दो दिन बिताने का वादा किया।
उन्होंने मोकामा क्षेत्र में जैविक और आयुर्वेदिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए खेत में हल चलाया। साथ ही रामटोला गंगा किनारे पौधरोपण किया। औंटा गांव में खादी ग्रामोद्योग के प्रतिष्ठान का अवलोकन कर नाना पाटेकर ने हथकरघा और खादी ग्रामोद्योग की महत्ता की सराहना की।