पटना 10 अगस्त 2019
युवा जनता दल यू0 प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुशवाहा की अध्यक्षता में आज जनता दल यू के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। युवा जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए जनता दल यू के राष्ट्रीय महा सचिव सह संगठन प्रभारी श्री आर सी पी सिंह ने कहा कि युवा जदयू अपने लक्ष्य के अनुरूप आगे बढ़ रहा है तथा पार्टी को निश्चित रूप से अपने लक्ष्य तक पहुचाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर युवाओं को संकल्प दिलाते हुए हुए उन्होंने जल जीवन और हरियाली अभियान से जुडने का आह्वान किया तथा 15 अगस्त को प्रत्येक क्रियाशील युवा सदस्य को कम से कम पाँच पेड़ लगाने की जवाबदेही लेने का संकल्प दिलाया। उन्होंने युवाओं से निष्ठापूर्वक कार्य करते रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जनता के बीच रहकर की गयी सेवा कभी व्यर्थं नहीं जाती है। इस अवसर पर उन्होने बताया कि चैपाल लगाये तथा जन-जागरण चलाने की आवश्यकता हैै। युवाओं को अवगत कराया तथा कहा कि बिहार में आगामी चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एन डी ए लड़ेगा और लोकसभा से भी बड़ी जीत मिलेगी। उन्होंने साथ ही साथ एक नारा भी दिया ‘‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’’ का भी फाॅरमुला दिया। बिहार को विकसित प्रदेश बनाना है। हम अपनी तरफ से जल को प्रदुषित न करें। जल को लेकर जन-जागरण लाने की आवश्यकता है। हरयाली को लेकर पार्टी पहले भी वृक्षारोपण का कार्य कर चुकी है।
इस अवसर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह सदस्यता अभियान प्रभारी श्री रवींद्र सिंह ने बूथ स्तर तक युवा जदयू के क्रियाशील सदस्य कैसे बने इसकी बारीकियों से अवगत कराया।
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुशवाहा ने 1 लाख 25 हजार युवा सदस्य बनाए जाने पर युवा जदयू के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

इससे पहले युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुशवाहा ने जल जीवन और हरियाली से जुड़ी प्रतीक चिन्ह देकर राष्ट्रीय महासचिव श्री आर सी पी सिंह का स्वगत किया।जबकि अन्य आगत अतिथियों का स्वागत परम्परागत रीतिरिवाज से किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी अनिल हेगड़े जी, प्रदेश महासचिव सह् मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह् मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सिंह सेतू, प्रियरंजन पटेल, अप्सरा मिश्रा, प्रवीण चन्द्रवंशी, पंकज पटेल, पंकज सिंह, अमर यादव, दिनेश अरोड़, कुमार नीरज, रिजवान अंसारी, सुशील उपाध्याय, संजीव झा, सुभाष सिंह, गुड्डु सिंह पटेल, अरूण गुप्ता, पप्पु कुशवाहा, जीवन सिंह आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करें