जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने हज यात्रियों से की मुलाकात


पटना
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने हज यात्रियों से पटना रेलवे स्टेशन पर जाकर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस्लाम के 5 फर्ज़ में से एक फर्ज़ हज है। आज इस फर्ज़ की अदायगी को पूर्णिया, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा से रवाना के क्रम में पटना पहुंचे हाजियों का स्वागत और खैर मखदम हमने पटना जंक्शन पर गुलाब देकर किया। तमाम हाजी आज संध्या हज के लिए सऊदी अरब के मक्का को रावना होंगे। जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हज यात्रियों को मुबारकबाद दी और हज़ मुबारक के दौरान हमारे मुल्क में अमन और भाईचारगी बरकरार रहे, इसके लिए खुसूसी दुआ की दरख्वास्त की। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा मौजूद थे.

Share

Related posts: