जिले में दस्त नियंत्रण पखवारा शुरू, डीएम ने किया तुरकौलिया पीएचसी का निरीक्षण

  • दस्त से होने वाली शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के लिए चलेगा अभियान
    -पखवारे का आयोजन 16 से 29 सितंबर तक किया जायेगा

मोतिहारी। 16 सितंबर

डायरिया यानी दस्त से होने वाली मौतों में ज्यादा संख्या बच्चों की होती है। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर गंभीर है। दस्त से होने वाली शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए राज्य भर में सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया गया है। जिले में पखवारे का आयोजन 16 से 29 सितंबर तक किया जायेगा। इसी कड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने तुरकौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का शुभारम्भ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीएचसी का निरीक्षण भी किया। मौके पर सीएस डॉ रणजीत कुमार राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना झा सहित चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद थे।

गांव-कस्बों और बाढ़ प्रभावित इलाकों पर ज्यादा फोकस:

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार पखवारे के दौरान शहरी, झुग्गी-झोंपड़ी, कठिन पहुंच वाले क्षेत्र, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के परिवार, ईंट भट्‌टे वाले क्षेत्र, अनाथालय व ऐसा चिह्नित क्षेत्र जहां दो-तीन वर्ष पूर्व तक दस्त के मामले अधिक संख्या में पाये गये हों, उन जगहों पर ज्यादा फ़ोकस रखना है। छोटे गांव, टोला, बस्ती, कस्बे जहां साफ-सफाई, साफ पानी की आपूर्ति एवं व्यवस्था की सुविधाओं की कमी हो, वहां सघन अभियान चलाना है।

इन आयु वर्ग के बच्चों पर रखना है ध्यान :

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार सघन दस्त नियंत्रण पखवारे के दौरान समस्त पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे, पांच वर्ष की उम्र तक के समस्त बच्चे, जो पखवारे के दौरान दस्तरोग से ग्रसित होंगे, उन पर फोकस करना है। डायरिया से होने वाले मृत्यु का मुख्य कारण निर्जलीकरण के साथ इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होना है। ओआरएस व जिंक के प्रयोग की समझ द्वारा डायरिया से होने वाली मृत्यु को टाला जा सकता है। सघन दस्त नियंत्रण पखवारे के दौरान अंतर्विभागीय समन्वय द्वारा डायरिया की रोकथाम के उपायों, डायरिया होने पर ओआरएस जिंक के प्रयोग, उचित पोषण व समुचित इलाज के पहलुओं पर क्रियान्वयन किया जायेगा।

आशा करेंगी लोगों को जागरूक :

आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान परिवार के सदस्यों के समक्ष ओआरएस घोल बनाना व इसके उपयोग की विधि, इससे होने वाले लाभ को बताना, साफ-सफाई , हाथ धोने के तरीके की जानकारी दी जायेगी। जिंक का उपयोग दस्त होने के दौरान बच्चों को आवश्यक रूप से कराए जाने के बारे में बताया जाएगा। दस्त बंद हो जाने के बाद भी जिंक की खुराक दो माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार 14 दिनों तक जारी रखना है। जिंक और ओआरएस के उपयोग के बाद भी दस्त ठीक न होने पर बच्चे को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने की सलाह दी जाएगी। दस्त के दौरान और दस्त के बाद भी आयु के अनुसार स्तनपान, उपरी आहार तथा भेजन जारी रखने के बारे में बताया जाएगा। बच्चों की उम्र के अनुसार शिशु पोषण संबंधी परामर्श दिया जायेगा। पीने के लिए साफ एवं सुरक्षित पयेजल का उपयोग करने के बारे में बताया जाएगा।

शिशुओं में ये लक्षण हैं डायरिया के :

  • बार–बार उल्टी होना
    -कुछ घंटों के भीतर ही 3-4 बार पानी जैसा पतला मल होना
    -पानी की कमी के लक्षण जैसे कि शुष्क मुँह, बिना आँसू के रोना, आँखें धँसी होना, 6 घंटे तक लंगोट गीला न होना, धँसा हुआ तालू
    -हाथ–पैर का रंग उड़ना
    -बुखार जो 24 घंटे से अधिक समय तक रहता है
    -दूध, पानी या कोई अन्य तरल पदार्थ पीने से इंकार कर देता है
    -मल में खून आता है
    -पेट में सूजन

ना होने दें पानी की कमी :

दस्त का सबसे खतरनाक पहलू है पानी की कमी होना और अगर इसका समय पर इलाज न हो तो शिशु को अस्पताल भी पहुँचा सकता है। शरीर के खोए हुए तरल पदार्थों की फिर से पूर्ति करना, दस्त के इलाज का पहला कदम है। यदि शिशु उल्टी किए बिना दूध या फॉर्मूला दूध पी रहा है, तो उसे अक्सर दूध पिलाते रहें। थोड़े बड़े शिशु को पानी के छोटे–छोटे घूंट, इलेक्ट्रोलाइट घोल, या नमक–चीनी का घोल (ओ.आर.एस.) दिया जा सकता है। ताज़ा नारियल पानी भी इलेक्ट्रोलाइट्स का एक समृद्ध स्रोत है। अपने शिशु को समय–समय पर नारियल का पानी पिलाते रहें।

Share

Related posts: