मुजफ्फरपुर। 19 सितंबर
विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं राज्य मंत्री कौशल विकास उधमिता राज्य मंत्री आरके सिंह ने निगमित सीएसआर के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित कुल 24.38 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास वीसी के माध्यम से किया। यह कार्यक्रम समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह, मेयर सुरेश कुमार, ज़िला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीडीसी सुनील कुमार झा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। वही नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री , सुरेश कुमार शर्मा, कार्यकारी निदेशक आरईसीएल, प्रबन्ध निदेशक आरईसीएल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
योजनाओं से आमजन को होगा लाभ
केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के लिए सीएसआर सहयोगी संस्था आरईसीएल के माध्यम से स्वास्थ्य पोषण के लिए जिन योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया गया है उससे आम-अवाम को काफी लाभ होगा। योजनाओं का चयन बहुत ही सूझबूझ के साथ किया गया है। इसके लिएउन्होंने जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह की भी प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से मुजफ्फरपुर की जनता को अवश्य लाभ पहुंचेगा तथा इन परियोजनाएं के द्वारा आम लोगों को स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
योजनाओं को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला आकांक्षी जिला में आता है। सरकार द्वारा आकांक्षी जिला में शिक्षा स्वास्थ्य पोषण के मानकों में सुधार के लिए प्रयास जारी है। इस कड़ी में आरईसीएल के प्रयासों से स्वास्थ्य पोषण के क्षेत्र में जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है उससे आम जनता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि इन योजनाओं को जल्द ही पूरा किया जा सके, ताकि आम लोगों को इसका लाभ जल्द मिलना शुरू हो सके।
सदर अस्पताल में बनेगा 100 बेड का प्रतीक्षालय
इन योजनाओं के तहत सदर अस्पताल में 100 बेड का प्रतीक्षालय का निर्माण, आवश्यक उपकरणों के साथ बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण, ऊष्मायन केंद्र का निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 25 उष्मा नियंत्रकों की स्थापना करना है। इसके अलावा 1125 आंगनवाड़ी केंद्रों में अनाज भंडारन के लिए उपकरणों की उपलब्धता, एलपीजी गैस कनेक्शन एवं प्रसवपूर्व देखभाल केंद्र साथ ही 50 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का मॉडल केंद्र के लिये नवीनीकरण। एसकेएमसीएच में मरीज के परिजन के लिए विश्राम सदन का निर्माण भी किया जाना है।