जी. एस. सी., पटना एवं जी. वाई. सी. गया अगले दौर में
रणधीर वर्मा अंडर -17 क्रिकेट चैम्पियनशिप

पटना – 08 फरवरी 2023

संजय गाँधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -17 क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत आज खेले गए मैच में जी. एस. सी. पटना ने विद्यापुरी खेल मैदान को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से एवं दुसरे मैच में जी. वाई. सी. गया ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी पटना को 29 रनों से पराजित कर अंतिम 8 में प्रवेश किया |
विजेता टीम जी.एस. सी. के रिषभ कुमार 16/5 विकेट एवं जी. वाई. एस. सी. गया के साहिल 31/5 विकेट को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार बतौर अतिथि रंजय सिंह एवं आनंद सिन्हा ने संयुक्त रूप से दिया |

संक्षिप्त स्कोर
विद्यापूरी खेल मैदान बनाम जी. ए. सी., पटना
विद्यापूरी खेल मैदान – 17.1 ओवर में 65/10
प्रियांशु 10 (4×2), अनिरुद्ध 14(4×2), अतिरिक्त 19, रिषभ कुमार 16/5, रिषभ राज 4/3, कार्तिक 04/1 एवं उत्तम 17/1 विकेट

जी. ए. सी., पटना – 7.4 ओवर में 68/1
अनमोल 26 (4×4) पंकज 20 (4×4) एवं अतिरिक्त 22 रन, अमानुल्लाह 29/1
रिषभ कुमार “मैन ऑफ दी मैच”

जी. वाई. सी. गया बनाम सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी
जी. वाई. सी. गया – 25 ओवर में 212/10
राज कुमार 60 (4×8) 6×1, हर्ष 59 (4×8, 6×1), अंकुश 45 (4×3, 6×1) एवं अतिरिक्त 25 रन विकास रॉय 37/3, कुंदन 31/2, विकाश कृष्णा 18/2, आदित्य 27/1 एवं स्वराज 28/1 विकेट

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी, पटना- 21.3 ओवर 183/10
कुमार शान 65 (4×4, 6×6), अरुष 38 (4×5, 6×1), अभिषेक 20 (4×2, 6×1), अभिनव 10 (4×2) एवं अतिरिक्त 33 रन, साहिल 31/5, हर्ष 17/2, आर्यन 25/2 एवं अभिषेक 27/1 विकेट
साहिल “मैन ऑफ दी मैच”

Share

Related posts: