डाॅ रणबीर नंदन ने बंटबायी राहत सामग्री


पटना /16 अप्रैल 2020।। बांकीपुर विधानसभा अन्तर्गत वार्ड संख्या 30 अन्तर्गत प्रगतिनगर, हिन्दनगर व दशरथा आदि मुहल्ले में गरीब परिवारों के बीच गुरुवार को जदयू विधान पार्षद डाॅ रणबीर नंदन के सौजन्य से  खाद्य सामग्री पैकेट यधा चावल, आटा, चूड़ा, गुड़ ,बिस्किट, मिक्सचर, मास्क एव॔ लाईफबाॅय साबुन का वितरण जदयू पटना महानगर के उपाध्यक्ष सुजीत पटेल के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर  छात्र जदयू के कार्यकर्ता  अनुराग कुमार, ई आदित्य कुमार, धनंजय कुमार व बिट्टू कुमार ने से फूड पैकेट , मास्क और लाइफबाॅय साबुन वितरण कार्य में सहयोग  दिया।  इस मौके पर सुजीत पटेल ने बताया कि  इस क्षेत्र में अबतक किसी भी जनप्रतिनिधि ने राहत कार्य नहीं चलाया था। वे आभारी हैं जदयू विधान पार्षद डाॅ रणबीर नंदन के जिनके सहयोग से इस क्षेत्र के गरीबों के बीच खाद्य सामग्री वितरण हुआ। इस मौके पर डाॅ नंदन ने कहा कि कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा गरीब लोग आर्थिक रूप से प्रभावित हुए  हैं । इसलिए पटना महानगर के सभी सक्षम परिवार से आग्रह है कि अपने अगल बगल के गरीब परिवारों को बिल्कुल भूखा न रहने दें। उन्होंने कहा कि उनके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सिखाया है कि हर सक्षम परिवार गरीबों की मदद के लिए आगे आए जिससे समरस समाज की स्थापना होगी। डाॅ नंदन ने कहा कि आज के समय में गरीब व जरुरतमंद लोगों की सहायता ही भगवान की सबसे बड़ी पूजा है। सामूहिक सहयोग से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे।

Share

Related posts:

Leave a Reply