तीन दिवसीय ज्वेलरी महोत्सव का समापन


उद्योग मंत्री ने दूरभाष पर अपना संदेश देकर दिलाया सरकारी मदद का भरोसा
महोत्सव से प्रदेश में ज्वेलरी कारीगरों को मिली नयी तकनीक की जानकारी : अरुण वर्मा
पटना/15 नवंबर 2022।। स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान (एसएसवीएएसएस) के तत्वाधान में  स्थानीय होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ज्वेलरी महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। इस आयोजन में  देशभर से आभूषण निमार्ता एवं बड़े उद्योगपति अपने नए उत्पाद को प्रदर्शित कर बिहार के आभूषण विक्रेताओं को आज की लटेस्ट आभूषण डिजायन के बारे में जानकरी दी। आयोजक एवं स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि इस आयोजन से बिहार के स्वर्णकार व आभूषण कारीगरों को लटेस्ट डिजायन व तकनीक की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। आयोजक अरुण वर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतिभागियों ने बिहार में स्वर्ण आभूषण उद्योग को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया। इस मौके पर प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने प्रतिभागियों को बिहार में महोत्सव लगाने के लिए धन्यवाद दिया और बिहार में आभूषण उद्योग को सरकार की ओर से सहयोग का भरोसा दिलाया। बतातें चलें कि मंत्री को समापन समारोह में आना था मगर पूर्व राज्यपाल धनिकलाल मंडल के अंतिम संस्कार में शामिल होने की वजह से वे शामिल नहीं हो सके। समापन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा ने कहा कि बिहार में आभूषण के कारोबार को इस महोत्सव से नयी तकनीक के बारे में जानकारी मिलती है और यहां के कारीगर इससे बुस्टअप होते हैं। प्रधान महासचिव रिंकु सोनी ने कहा कि बिहार में आभूषण उद्योग के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं सरकार को इसमें सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन ईशा स्वर्णकार ने किया।  इस मौके पर संगठन के महासचिव विक्रमादित्य प्रसाद, सचिव राजेश कुमार वर्मण , प्रधान सचिव रामवृक्ष प्रसाद, सुभाष खत्री सहित बड़ी संख्या में आभूषण व्यापारी मौजूद थे

Share

Related posts: