पंजाबी बरादरी द्वारा लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

पंजाबी बरादरी द्वारा लाला लाजपत राय मेमोरियल हॉल , छज्जुबाग , पटना में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । पंजाबी बरादरी के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने लोहड़ी पर्व के शुभकामनायें दी एवं इस पर्व के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नई फसल के आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला सोहड़ी पर्व भारत की रंग – बिरंगी संस्कृति का परिचायक है । लोहड़ी का त्यौहार पंजाबियों का प्रमुख त्यौहार है । इस पर्व को बहुत ही घूम – घाम से और नाचते गाते मनाया जाता है । प्रत्येक वर्ष इस त्यौहार को मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व मनाया जाता है । जब पंजाब में फसल काटी जाती है और नई फसल बोई जाती है इसे किसानों के नया साल भी कहा जाता है और साथ ही लोहड़ी के पर्व मनाने के पीछे बहुत सी ऐतिहासिक और धार्मिक कथाओं को महत्व दिया जाता है । 2 इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार , मंत्री , मद्य निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग , बिहार सरकार ने पर्वके महत्व को समझाया एवं सभी बिहार बासियों को शुभकामनायें दी । सबों ने अग्नि के चारों ओर चक्कर काटते हुए नाचते – गाते हुए आग मे रेवडी , मूंगफली , खील , मक्की के दानों की आहुति दी और रेवडी , खील , गज्जक , मक्का खाने का आनंद लिया । बाद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ आनंद लिया । इस अवसर पर पंजाबी बरादरी के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना , सचिव संजय सलूजा , कोषाध्यक्ष राजीव चौहान , कोन्चेनर विजय कुमार अरोड़ा , आर . के . कक्कड़ , लेडिज विंग अध्यक्ष श्रीमती अनु गाँधी , दिनेश अरोड़ा , पूर्व अध्यक्ष एच . एल . गुलाटी , गुरमीत सिंह , रमन सिन्धी , डी . बी . गुप्ता , लेडिज विंग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती वीणा गुप्ता , श्रीमती पूनम सलूजा . एस . के . सोनी , बी.पी. धवन , सरदार जगजीत सिंह पंजाबी बरादरी एवं लेडिज विंग के अनेको सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे

Share

Related posts: