पटना,इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई

पटना, 1 जुलाई 2022: कोविड महामारी के चलते दो साल के अंतराल के बाद शुक्रवार को बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन के श्री राधा बांके बिहारी जी मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई. यहां। 40 फुट ऊंचे रथ पर भगवान जगन्नाथ, भगवान बलदेव और देवी शुभद्रा की मूर्तियों को स्थापित किया गया था, जिसे फूलों से सजाया गया था।

रथ यात्रा में हजारों भक्तों ने भाग लिया और हर कोई रथ की रस्सी खींचना चाहता था। नगर भ्रमण के लिए दोपहर दो बजे रथ यात्रा शुरू हुई। रास्ते में भक्तों के स्वागत के लिए कई द्वार बनाए गए थे। प्रसाद भी बांटा गया और महाआरती भी की गई।

इस वर्ष रथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहा। रथ यात्रा इस्कॉन मंदिर से शुरू हुई और यह तारामंडल, कोतवाली, डाक बंगला चौक, गांधी मैदान, प्रदर्शनी रोड से होते हुए बुद्ध मार्ग स्थित श्री राधा बांके बिहारी जी मंदिर पर समाप्त हुई।

इस्कॉन भक्तों और भारी भीड़ द्वारा हरे कृष्ण महामंत्र के जाप से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। जय जगन्नाथ, जय बलदेव और जय सुभद्रा के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज रहा है।

इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने कहा कि भगवान का रथ 40 फीट ऊंचा है और हाइड्रोलिक सिस्टम से बना है। रथ को बिजली के तारों से बचाने के लिए इसे 16 फीट तक ऊंचा और नीचे किया जा सकता है।

फोटो: आफताब आलम सिद्दीकी

Share

Related posts: