पटना जिला अंतर स्कूल सॉफ्ट टेनिस आज सेपटना, 6 मई। गवर्मेंट फिजिकल कॉलेज राजेंद्रनगर के परिसर में कल पूर्वाह्न आठ बजे से द्वितीय पटना जिला अंतर स्कूल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप प्रारंभ होने जा रही है। यह जानकारी मेजबान सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ पटना के महासचिव धर्मवीर कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्घाटन सुबह आठ बजे बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक दिनेश चंद्र झा और पटना जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार करेंगे। इस चैंपियनशिप में सिर्फ टीम इवेंट के मुकाबले होंगे। मैच प्रतिदिन सुबह छह बजे से 11 बजे दिन तक भीषण गर्मी को देखते हुए खेला जायेगा। आमंत्रण मान्यवर, आपको द्वितीय पटना जिला अंतर स्कूल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के उद्घाटन के अवसर पर आमंत्रित करते हुए अपार हर्ष महसूस कर रहा हूं। आप सभी खेल पत्रकार एवं छायाकार महोदय उद्घाटन तिथि सात मई, 2019 को प्रात: आठ बजे गवर्मेंट फिजिकल कॉलेज राजेंद्रनगर में पधारने की कृपा करें।