पटना वीमेंस काॅलेज के हिन्दी और संस्कृत विभाग
की ओर से लोकगीत प्रतियोगिता

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर पटना वीमेंस काॅलेज के हिन्दी और संस्कृत विभाग
की ओर से लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना नृत्य
और स्वागत गान से हुई। संस्कृत विभाग की अध्यक्षा डॉ. स्मिता कुमारी ने मातृभाषा के अर्थ
और महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की निर्णायक मंडली में डॉ. प्रो. प्रतिमा शर्मा और डॉ.
देवीना कृष्णा शामिल थीं।यह अंतर्विभागीय प्रतियोगिता दो समूहों में हुई :- समूह गान और
एकल गान। समूह गान में जर्मन,स्पैनिश,फ्रेंच और कोरियन भाषा में गीत प्रस्तुत किए गए।
एकल समूह में छात्राओं नें मगही, भोजपुरी ,मैथली,नागपुरी और संथाली में सोहर,
बारहमासा आदि प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि डाॅ. प्रो. प्रतिमा शर्मा नें मातृभाषा पर गर्व
करने का संदेश दिया। समूह गान की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कोरियन, द्वितीय स्थान
पर फ्रेंच तथा तृतीय स्थान पर स्पैनिश भाषा रहा।एकल गान में प्रथम स्थान हिन्दी की तनु
कुमारी को,द्वितीय स्थान हिन्दी की काजल कुमारी को, तथा तृतीय स्थान मनोविज्ञान की
छात्रा ऋषिका राज को मिला। इस कार्यक्रम में लगभग साठ छात्राएँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम में
अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा, उर्दू विभाग के अध्यक्ष, जर्मन और स्पैनिश भाषा की शिक्षिका
तथा अंग्रेजी और हिंदी के सभी शिक्षक मौजूद थे I कार्यक्रम का संचालन हिन्दी की छात्रा
गुड़िया कुमारी और संस्कृत की छात्रा श्रुति श्रीवास्तव ने किया। हिन्दी विभाग की अध्यक्षा डाॅ.
मंजुला सुशीला ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया।

Share