छात्राओं ने अपर्चर, आईएसओ शटर स्पीड की बारीकियों को समझने के बाद खींची तस्वीरें
पटना वीमेंस कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा फोटो एक्जीबिशन का आयोजन
text courtesy- dainik bhaskar/ pwc
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर पटना वीमेंस कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन की छात्राओं ने फोटो एक्जीबिशन का आयोजन किया। विभिन्न तस्वीरों में खास बात ये थी कि उनके अपर्चर और शटर स्पिड को कैप्शन के साथ लिखा गया। तस्वीरों से साफ पता चल रहा था कि अपर्चर, शटर स्पीट, फोकल लेंथ और अन्य टेक्नीकैलिटी को समझ बूझ कर खींची गई है। 95 तस्वीरों में कॉमन एडिटिंग ब्लैक एंड व्हाइट की की गई थी। स्ट्रीट लाइफ और सिटी स्केप एक्जीबिशन का थीम था। थीम पर आधारित पटना की गलियां, सड़के, प्रयटक स्थल और आम जिंदगी को कैप्चर किया गया। नुक्कड़ की चाय और चाय के फ्लेवर को राखी और अन्नु ने अपने लेंस से बखूबी कैप्चर किया। दिव्या जैन ने पेपर बेचते हुए एक बूढ़े व्यक्ति की तस्वीर को लिया। उसपर कैप्शन लिखा पब्लिक के लिए लिखकर खुद को न पाने से अच्छा है अपने लिए कुछ लिखो और कोई पब्लिक न रहे। इनके अलावे मोची, स्लम के बच्चों की स्माइलिंग तस्वीरें और शहर की खामोशी को भी छात्राओं ने अपने कैमरे में समेटा। सभी छात्राओं ने प्रशांत रवि की गाइडेंस में तस्वीरें ली और इनकी टेक्नीकैलिटी को समझा। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि ने किया। उन्होंने कहा इन तस्वीरों के जरिए मैंने पटना के बारे में वो जाना, जो मैं नहीं जानती थी। इन तस्वीरें से आप पूरे पटना की शैर कर सकते हैं। विभागाध्यक्ष मिनती चकलानवीस ने बताया कि छात्राएं एक महीने से इसकी तैयारी में जुटी थी। मंगलवार को इस एक्जीबिशन का समापन होना है। मौके पर विभाग की एकता रानी, अजय झा और अन्य मौजूद रहे।


day -2
पटना वीमेनस कॉलेज में जान संचार विभाग के छात्राओं द्वारा लगाई गई फोटोप्रदर्शनी के दूसरे और अतिंम दिन कॉलेज के अन्य विभाग के छात्रों ने आकर प्रदर्शनि को देखा। उन सबों ने तस्वीरों को देख अचरज व्यक्त करते हुए कहा कि क्या ये अपना शहर पटना ही है? अन्य विभाग के शिक्षकों ने भी आकर छात्राओं के इस मेहनत और ईमानदार प्रयास की सराहना की। जान संचार विभाग के इस प्रदर्शनी को कॉलेज के वार्षिक कैलेंडर में शामिल किये जाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि इससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और अपने कार्यक्षेत्र में और आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा। विभागाध्यक्ष मिनती चकलनवीस, प्रशांत रवि, अजय कुमार झा, वीथिका सलोमि, रोमा और एकता ने छात्राओं को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया। इस पत्र को पाकर के चेहरे खुशी से खिल उठे।
