
पटना वीमेंस कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के छात्राओं के लिए प्लेसमेंट एंड करियर काउंसिलिंग का आयोजन
मंगलवार 1 मार्च 2023 को पटना वीमेंस कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग ने प्लेसमेंट एंड करियर
काउंसिलिंग सेल के सहयोग से छात्राओं के लिए दैनिक भास्कर द्वार’ एडिटोरियल ट्रेनी इंटर्नशिप’ प्रोग्राम
प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इसमें जनसंचार और कम्युनिकेटिव इंग्लिश विथ मीडिया स्टडीज विभाग
की छात्राओं ने भाग लिया।
ड्राइव के हिस्से के रूप में, हिंदी दैनिक दैनिक भास्कर ने एक स्क्रीनिंग आयोजित की।भास्कर के ह्यूमन
रिसोर्स अफसरों ने चयन प्रक्रिया और उसके बाद के इंटर्नशिप कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। दैनिक
भास्कर, बिहार के ह्यूमन रिसोर्स प्रमुख अभिषेक प्रकाश ने संगठन की कार्य प्रणाली व उपलब्धियों पर एक
प्रस्तुति दी। उन्होंने छात्राओं को इंटर्नशिप कार्यक्रम के क्रम की भी जानकारी दी।
प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम स्क्रीनिंग के साथ आगे बढ़ा। राज्य एचआर बिजनेस पार्टनर (बिहार और झारखंड)
अभिषेक लुटोरिया और उत्पाद प्रबंधक आशीष सिंह ने उम्मीदवारों का एक-एक करके साक्षात्कार
लिया।स्क्रीनिंग के लिए कुल ५० उम्मीदवार उपस्थित हुए। इसके अलावा, आयोजकों ने आशा जताई की
चयनित की गई छात्राओं को आगे के चयन सत्र के लिए जल्द ही सूचित किया जाएगा।
कैंपस प्लेसमेंट में एनआईसीसीएस के डीन, आलोक जोन, विभागाध्यक्ष रोमा, प्रशांत रवि, अजय कुमार झा
और अपराजिता पाठक मौजूद रहीं।
