पटना वूमेंस कॉलेज में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए 26 जुलाई 2023 से 28 जुलाई 2023 तक तीन दिवसीय
फ्रेशर्स डे का आयोजन हुआ।


कार्यक्रम के दूसरे दिन जन संचार, वनस्पति विज्ञान, मनोविज्ञान (यूजी व पीजी), भूगोल (यूजी व पीजी),
वाणिज्य अ, सांख्यिकी, समाज शास्त्र, एएमएम और इतिहास विभाग के प्रथम वर्ष की छात्राओं ने फ्रेशर्स डे
मनाया। विभिन्न विभागों की छात्राओं ने गीत, नृत्य, ड्रामा, शास्त्रीय नृत्य, कविता पाठ जैसे अनेक गतिविधियों
के द्वारा अपनी उत्कृष्ट कला का अव्वल प्रर्दशन किया।


सांस्कृतिक समिति सदस्यों के साथ डॉ. सिस्टर एम. तनिषा ए. सी., डॉ. सिस्टर सेलिन क्रास्टा ए. सी., डॉ.
सिस्टर नेल्सा ए. सी., डॉ. मंजुला सुशीला, डॉ. सुमित रंजन, डॉ. प्रियंका, मिस ईनाक्षी डे बिस्वास, मिस समीक्षा
सिन्हा, मिस तानिया बनर्जी, श्री अद्वितीय सिन्हा, मिस पूजा कुमारी, मिस मनीषा प्रसाद और मिस निमिषा
मनन विभिन्न विभागों के फ्रेशर्स डे में सम्मिलित हुए।
सभी प्रतिभागियों ने अपने प्रर्दशन के माध्यम से कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम. रश्मि ए. सी. व उप- प्राचार्या
डॉ. सिस्टर एम. तनिषा ए. सी. को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Share

Related posts: