
पटरी पर लौटती जिंदगी को सतर्कता के साथ जीने का तरीका बताएंगे जागरूकता वाहन
- कोरोना काल में मास्क पहन कर काम पर चलने को प्रेरित करेंगे जागरूकता वाहन
-डीएम ने कई जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सीतामढ़ी। 19 सितंबर
जनजागरुकता अभियान के जरिये कोरोना को मात देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई अभिनव प्रयोग किए गए हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव भी दिख रहा है। रिकवरी दर 93 प्रतिशत से ऊपर तो पहुंच ही चुकी है, एक्टिव केस भी घट चुके हैं। अब अगला कदम पटरी पर लौटती जिंदगी को सतर्कता के साथ जीने का तरीका सिखाना है। कोविड केयर के नोडल अधिकारी डॉ आरके यादव ने बताया कि जिलाधिकारी की तत्परता से आज जिले में कोरोना के प्रति जनजागरूकता आई है। सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही अब सतर्कता बरतते हुए काम पर लौटने की अपील की है। इसी लिए “मास्क पहनिये, काम पर चलिये” का नारा दिया गया है। हरी झंडी दिखाकर रवाना किये गए ये जागरूकता वाहन हाट, बाजारों, महत्वपूर्ण स्थानों आदि जगहों पर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करेंगे।
जागरुकता वाहन को रवाना करने के दौरान मौके पर वरीय पदाधिकारी कोविड महेश कुमार दास, सिविल सर्जन डॉ राकेश कुमार, नोडल पदाधिकारी कोविड डॉ आरके यादव, डीपीआरओ परिमल कुमार आदि उपस्थित थे।
मास्क फोर्स के गठन की पहल भी सराहनीय :
डॉ आरके यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मास्क फोर्स गठित किया गया, जिसका मकसद जिले में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना है। उन्हें समझाना है कि कोरोना काल में मास्क की अनिवार्यता को स्वीकार करें। खुद भी मास्क पहनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिले में मास्क पहनने के प्रति लोगों को जागरुक करने का एक माहौल बना है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के बीच मास्क की उपयोगिता विषय पर पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन सहित समुदाय को जागरुक करने के लिए छोटे-छोटे माध्यमों से बड़े बदलाव की बुनियाद रखी गई है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में किए जा रहे समेकित प्रयासों से वह दिन दूर नहीं, जब सीतामढ़ी जिला कोरोना को मात देने में राज्य भर में नजीर बन जाएगा।
लोगों की सजगता से हार रहा कोरोना :
‘सजग रहें, सतर्क रहें, परंतु भयभीत न हों’ का मूल मंत्र काफी कारगर सिद्ध हो रहा है। जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि जैसे ही कोरोना के लक्षण महसूस हों तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें। टॉल फ्री नंबर 1800-345-6631 या जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06226-250316 या जिला चिकित्सकीय परामर्श केंद्र के नंबर 06226-255106 या व्हाट्सअप नंबर 8544423038 पर सम्पर्क करें। जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उनसे अपील की जा रही है कि मास्क पहनकर ही बाहर निकलें, हमेशा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें, किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशसन के नंबर 06226…250316 पर सम्पर्क करें। सरकार के दिशा-निर्देशों का जरूर पालन करें। सामाजिक जागरूकता से नतीजे अच्छे निकल कर आ रहे हैं।