पीडि़तों की मदद को नेपाली नगर पहुंचे पप्‍पू यादव ने जरूरतमंदों को अपने कपड़े तक उतार कर दे दिए

पटना, 05 अक्‍टूबर 2019 रू जलजमाव से प्रभावित इलाकों में बिहार के
मधेपुरा से पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो) के मुखिया पप्‍पू यादव
का मदद आज सातवें दिन भी जारी रहा है। पप्‍पू यादव ने आज दानापुर के
गोला रोड, नेपाली नगर, राजीवनगर, दीघा, भागवत नगर, राजेंद्र नगर समेत
कई इलाकों में जाकर लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई। इस दौरान
नेपाली नगर के एक जलमग्‍न मुहल्‍ले में पप्‍पू यादव ने एक -रु39याख्‍स को अपने
कपड़े उतार कर दे दिये। पप्‍पू यादव ने जिस -रु39याख्‍स को कपड़े दिए, उसने बताया
कि पानी से उसके पूरे परिवार का कपड़ा खबरा हो गया। उसकी आर्थिक
स्थिति इतनी अच्‍छी नहीं है कि पूरे परिवार के लिए एक साथ कपड़े का
प्रबंध कर सके। ऐसे में पप्‍पू यादव ने उनको न सिर्फ अपना कपड़ा उतार कर
दे दिया, बल्कि परिवार के लिए कपड़े की व्‍यवस्‍था करने की बात कही।
उन्‍होंने कहा कि लोग बहुत परे-रु39याान है। किसी को उनकी फिक्र नहीं
है। लेकिन हम उनकी सेवा करते रहेंगे।

Pappu yadav distributing relief meterial among people

इस बारे में उन्‍होंने अपने सो-रु39याल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि
थोड़ी देर पहले जब हम राहत सामग्री बांटते हुए पटना के नेपाली नगर
में पहुंचे, तब जलजमाव से पीडि़त एक -रु39याख्‍स ने मेरे पास आकर कहा कि उनके
पास पहनने को कपड़े नहीं हैं। उनके घर की महिलाओं के पास भी
कपड़े नहीं है। उसकी बातें सुनकर मैं व्‍यथित हो गया, क्‍योंकि इस
तबाही ने लोगों को इतना परे-रु39याान कर दिया है। यही वजह है कि हमने

उस आदमी को अपनी -रु39यार्ट दे दी और उनके परिवार के लिए भी कपड़ों
के प्रबंध किया जा रहा है। गौरतलब है कि पटना में जलजमाव पीडि़तों
के बीच पूर्व सांसद पप्‍पू यादव द्वारा दिनरात राहत कार्य चलाये जा रहे हैं,
जिसके लिए अब प्रदे-रु39या ही नहीं विदे-रु39या से भी लोग मदद के रूप में उनके पास
पैसे भेज रहे हैं। ऐसे में पप्‍पू यादव ने दानापुर में पप्‍पू बैंक
बनाने की बात भी की, जिसमें लोगों के पैसे पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे
और उससे जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जायेगी।

राहत कार्य के दौरान पार्टी के रा-ुनवजयट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद
,रा-ुनवजयट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, रा-ुनवजयट्रीय महासचिव राजे-रु39या रंजन पप्पू,
कार्यकारी अध्यक्ष उमैर खान, प्रदे-रु39या महासचिव सह प्रवक्ता -रु39ययाम सुंदर, महासचिव
संदीप सिंह समद-रु39र्याी, निरंजन कुमार सचिन दिलीप खिराहर,छात्र परि-ुनवजयाद के प्रदे-रु39या
अध्यक्ष गौतम आनंद, आजाद चांद, बेस लाल यादव ,मनी-ुनवजया यादव, -रु39या-रु39याांक
मोनू, अरविंद कुमार यादव , प्रिया राज, महिला प्रको-ुनवजयठ रेणु जयसवाल श्रीमती
ज्योति चंद्रवं-रु39याी, पटना जिला अध्यक्ष नवल कि-रु39याोर यादव ,दिलीप यादव ,रजनी-रु39या
तिवारी सहित पार्टी के अन्य नेता एवं पदाधिकारी -रु39याामिल थे।

गिरिराज सिंह ने स्‍वीकारा एनडीए सरकार है नि-ुनवजयठुर एवं संवेदनहीन रू जाप
(लो)

जन अधिकार पार्टी (लो) के रा-ुनवजयट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा
कि गिरिराज सिंह ने यह स्वीकारा है कि एनडीए सरकार नि-ुनवजयठुर एवं संवेदनहीन
है। तब केंद्रीय मंत्री बता दें कि केंद्र सरकार बिहार और पटना के प्रति
कितनी संवेदन-रु39याील है ,जिसने अब तक राजेंद्र नगर से पानी निकालने के लिए
बड़ा पंपिंग सेट भी नहीं भेजा है, क्या सिर्फ बयानबाजी से ही पटना
के समस्या का निदान हो जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि उन्माद के सहारे ही पुनः 2020 में बेड़ा पार
करने का गिरिराज सिंह सपना देख रहे हैं, क्योंकि आप को पानी निकालने से
ज्यादा मुसलमान को निकालने की बात करने (छत्ब् ) की राजनीति करने
में मजा आता है और भाजपा को जल की जगह छल की राजनीति से मतलब है।
क्योंकि पिछले 8 दिनों से पटना में लोग जल कर्फ्यू में जीवन जीने
को विव-रु39या है। जबकि पूरे पटना -रु39याहरी क्षेत्र में सभी जनप्रतिनिधि वार्ड
काउंसलर से लेकर विधायक और सांसद तक भाजपा का ही है लेकिन इसके बाद
भी ऐसी स्थिति में लोगों को रहने के लिए विव-रु39या किया जा रहा है।

आप सिर्फ भाजपा के लिए बैटिंग कर रहे हैं और जदयू के लोग नीती-रु39या
जी के लिए फील्डिंग कर रहे हैं और पटना के फील्ड पर लोगों को
ग्राउंड पर रहकर राहत कार्य पहुंचाने और रेस्क्यू करने की भूमिका
जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव निभा रहे हैं । और हमे-रु39याा इस
बात के लिए प्रयासरत हैं, की कोई भी व्यक्ति राहत कार्य से अछूता ना रहे
।बिहार की जनता भाजपा -ंउचय जदयू के चूहा बिल्ली के खेल से त्रस्त है

Share

Related posts:

Leave a Reply