पटना, 29 जून: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी और महंगाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय पप्पू यादव ने अनोखे रूप में प्रदर्शन किया। पप्पू यादव टमटम पर चढ़कर अपने आवास से डाकबंग्ला चौराहा पहुंचे और वहां विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।
पप्पू यादव ने कहा कि, “पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कई शहरों में पेट्रोल से ज्यादा महंगा डीजल हो गया है। जिसका असर किसानों व्यापारियों और आम जनों पर पड़ा है ।तेल के दाम बढ़ने से गरीबों का जीना दुश्वार हो गया है कोरोना के बाद महंगाई से आम जनता त्रस्त हैं। और सरकार मुनाफा कमाने में लगी हैं।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद इसका फायदा आमजन को नहीं मिल पा रहा है।”
आगे उन्होंने कहा कि, “लॉकडाउन के कारण लोगों के पास पहले से ही पैसे की कमी है और ऊपर से तेल की बढ़ती कीमत मध्यम वर्गीय परिवार पर दोहरा मार कर रही है। इन सब के बीच सरकार टैक्स वसूलने में लगी हुई है।”
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और मुख्य प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि, “सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम को नियंत्रित करने में विफल रही है। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।” सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। सरकार को पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेना होगा ।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, अकबर अली परवेज़, नवल किशोर यादव, अवधेश कुमार लल्लू, राजू दानवीर, आकबर अली, छात्र अध्यक्ष विशाल कुमार, युवा अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, रेणु जायसवाल और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Related posts:
Rahul Gandhi, found guilty of defamation and sentenced to two years imprisonment by a court in Surat, also fined Rs 15,000, but was granted bail by the court
Rahul Gandhi, a member of parliament in India, has been found guilty of defamation and sentenced to two years imprisonment by a court in Surat on Thursday. He was also fined Rs 15,000, but was granted bail by the court.
It is unclear whether Rahul Gandhi's membe...
25 और 26 मार्च 2023 को होटल मौर्या में होगा गोफकोन का आयोजन,जुटेंगे 800 से अधिक हड्डी विशेषज्ञ,
बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं ग्लोबल ऑर्थोपेडिक फोरम द्वारा पटना में 7th गोफकोन का आयोजन किया जा रहा है। होटल मौर्या में 25 और 26 मार्च को आयोजित इस सम्मलेन में देश के अलग - अलग प्रदेश से 800 से अधिक हड्डी विशेषज्ञ शामिल होंगे। उक्त बात की जानकारी अक्षत सेवा सद...
I congratulate and wish all the people present on the occasion of Bihar Deewas - Nitish Kumar
Patna, March 22, 2023: - Chief Minister Shri Nitish Kumar today lit the lamp on Bihar Deewas 2023 (March 22-24) in the historic Gandhi Maidan and inaugurated the program by flying balloons.Addressing the organized program on this occasion, the Chief Minister sa...
मुख्यमंत्री ने बिहार दिवस 2023 का दीपप्रज्ज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ाकरकिया विधिवत उद्घाटन
पटना, 22 मार्च 2023:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आजऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार दिवस 2023 (22-24 मार्च) कादीप प्रज्ज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का विधिवतउद्घाटन किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्रीने कहा कि बिहार दि...
Post Views: 1,441