प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शयामल अहमद ने प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुनने के बाद खेद जताया और कड़े शब्दों में कहा कि प्राईवेट स्कूलों के प्रति सरकार का सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सभी प्राईवेट स्कूलों और उनके स्टाफ ने मेल द्वारा प्रधानमंत्री और मानव संसाधन मंत्रालय को अपनी विषम आर्थिक स्थिति से अवगत कराया है और लाकडाऊन के कारण उत्पन्न समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे देश से लाखो पत्रों द्वारा यह संदेश प्रधानमंत्री को भेजा गया है। प्राईवेट विद्यालयों को सुचारू रूप से चलाने का फीस ही एकमात्र साधन है। मार्च से फीस न आने के कारण विद्यालय अपने शिक्षक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ है और सभी के लिए जीवनयापन करना अब असम्भव प्रतीत हो रहा है।
विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त कर्मचारी अत्यधिक मानसिक तनाव और पीड़ा से गुज़र रहे हैं जो जानलेवा साबित हो सकता है।शमायल अहमद ने कहा कि शिक्षक समाज हमारे देश का महत्त्वपूर्ण अभिन्न अंग है और हमारे निवेदन को सरकार को महत्व देकर समय रहते समस्यायों का समाधान करना चाहिए। गरीबों और किसानों के लिए योजना बनाते समय सरकार यह कैसे भूल सकती है कि सभी के बच्चों का भविष्य बनाने वाले शिक्षक आज भुखमरी की कगार पर आ गये हैं।क्या सरकार का उनके प्रति कोई दायित्व नहीं बनता। उन्होंने आग्रह किया कि सरकार सभी प्राईवेट विद्यालयों को सरकारी स्कूलों में प्रति छात्र पर होने वाले खर्च के अनुसार आर्थिक अनुदान दे और लाकडाऊन तक यह सहायता जारी रखे।
Related posts:
गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री
पटना, 26 जनवरी 2023:- मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार 74वेंगणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजितकार्यक्रम में शामिल हुये।कार्यक्रम के पष्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहाकि आज ही के दिन वर्ष 1950 से संविधान को लागू किया गया।गणतंत्र...
राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गाँधीमैदान, पटना में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन कियातथा बिहारवासियों को सम्बोधित किया
पटना, 26 जनवरी, 2023:- महामहिम राज्यपाल श्री
फागू चैहान ने74वें गणतंत्र दिवस समारोह-2023 के अवसर पर गाँधी मैदान, पटना मेंपूर्वाह्न 09ः00 बजे राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय धुनबजाई गई एवं राष्ट्रीय सलामी हुई। राज्यपाल के गाँधी मैदान पहुँचनेपर...
राजभवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वागत समारोहएवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये
पटना, 26 जनवरी, 2023:- राजभवन में गणतंत्रदिवस-2023 के अवसर पर स्वागत समारोह (।ज भ्वउम) कार्यक्रम का आयोजनकिया गया जिसमें महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान, माननीयमुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्रीश्री विजय कुमार चैधरी, उद्योग...
Patna Women's College celebrated the 74th Republic Day
Patna Women's College celebrated the 74th Republic Day programme by Hoisting theNational Flag on 26th January 2023. The tricolors were seen everywhere in the collegepremises. The programme commenced with the march past by the group of students. Dr.Sister M....
Post Views: 1,463