फिट आईकॉन,बिहार,2020

19.01.2020 को लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था का स्वास्थ्य
जागृति कार्यकर्म ” फिट आईकॉन,बिहार,2020 ” फिटनेस गुरु विकास कुमार के
(संस्थान वि .के .फिटनेश) के सौजन्य से अक्षत सेवा सदन,यारपुर में सम्मानित
लायंस क्लब के सदस्यो के सहयोग से सम्पन्न हुआl मुख्य अतिथि श्री विकास
वैभव डी.आई.जी. (ए टी एस) बिहार, प्रख्यात चिकित्सक डॉ अमूल्य कुमार सिंह हड्डी
रोग विशेषज्ञ, डॉ मनीषा सिंह कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ विकास सिंह हृदय रोग
विशेषज्ञ डॉ संजीव गैस्ट्रो सर्जन डॉ प्रतिमा सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ डा राणा एस पी
सिंह, सतेन्द्र सेठी, ई मनोज और विभिन्न झेत्र के विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी
सेमिनार में उपस्थित सभी जन-मानस को नई तकनीक के द्वारा स्वस्थ जीवन
जीने का सही तरीके सिखाई और लोगो को स्वस्थ के प्रति जागरुक किया l ईस
अवसर पर फिटनेश गुरु विकाश कुमार ने कहा कि – स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार
माना गया है, लेकिन यह जानते हुए भी कई लोग समय के अभाव के कारण
जीवन में अपने स्वास्थ्य पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से उन्हें
अपनी कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए जरुरी है कि समय
से पहले अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो जाएं क्योंकि एक बीमार शरीर इंसान के
मन को भी बीमार बना देता है और उसे आगे बढ़ने से रोकता है।“बहुत व्यस्त
इन्सान जिसे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए समय नहीं है, एक ऐसे
मैकेनिक की तरह है जिसे अपने उपकरणों की देखभाल करने के लिए समय नहीं
मिलता है।” सेमिनार में उपस्थित भारी संख्या में लोगो नें ईस स्वास्थ्य जागरुकता
कार्यकर्म का लाभ उठाया

Share

Related posts:

Leave a Reply