बिहार के खिलाड़ियों को जागरूक करना एवं उन्हें उचित प्लेटफार्म दिलाने के उद्देश्य से भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ चला रही एक सप्ताह का खिलाड़ी जन संपर्क अभियान।

पटना- 02 अगस्त 2023
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा 30 जुलाई से 05 अगस्त बिहार के प्रत्येक जिले में खिलाड़ियों के बीच जनसंपर्क चलाया जा रहा है। उसी अवसर पर आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खिलाड़ियों से जनसंपर्क किया।
उक्त अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों के हित में किए जा रहे कार्यों को बताया साथ ही साथ बिहार सरकार द्वारा निरंतर खिलाड़ियों की हो रही उपेक्षा पर भी प्रकाश डाला एवं जिन खिलाड़ियों का मतदाता सूची में नाम नही है उन्हे जोड़ने की भी प्रक्रिया को बताया गया।
उक्त अवसर पर श्री सतीश राजू ने कहा कि केंद्र सरकार सभी खेल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है स्वयं प्रधानमंत्री जी खिलाड़ियों के हित में आगे आ कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम करते है एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित करते है। परंतु बिहार की सरकार खिलाड़ियों से भेदभाव करती है ना ही बिहार में खिलाड़ियों के लिए अच्छे ग्राउंड है ना ही सुख सुविधा प्रदान हो रही है । अंतराष्ट्रीय स्टेडियम मोइनुल हक की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। श्री राजू ने आगे कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ खिलाड़ियों की समस्याओं से इस जनसंपर्क के माध्यम से अवगत होगी और उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने का काम करेगी।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, सोशल मीडिया प्रभारी विकास सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी सुमित झा,सुशील कुमार एवं कोच मनोज कुमार सहित दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित थे।

Share

Related posts: