बिहार के पूर्व राज्यपाल श्री फागू चैहान के विदाई समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

पटना, 16 फरवरी 2023:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार लोकनायक
जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के स्टेट हैंगर पर आयोजित
बिहार के पूर्व राज्यपाल श्री फागू चैहान के विदाई समारोह में
शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल श्री फागू चैहान को
पुष्प गुच्छ भेंटकर सप्रेम विदा किया और नई जिम्मेवारियों के
लिए शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य
कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, भवन निर्माण
मंत्री श्री अशोक चैधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार,
मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर0एस0 भट्टी,
अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, राज्यपाल के
सचिव श्री आर0एन0 चोंग्थू, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार,
मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना
प्रमंडल के आयुक्त श्री कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक पटना रेंज श्री
राकेश राठी, पटना जिले के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय
पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य वरीय अधिकारी
उपस्थित थे।

Share

Related posts: