
बिहार में बढ गई है अपराधिक गतिविधी :- संतोष मांझी
============================
9 अगस्त 2023 (बुधवार)
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० कमाल प्रवेज की अध्यक्षता में 9 अगस्त को भारतीय नृत्य कला मंदिर में राष्ट्रीय युवा सम्मेलन आयोजित की गई जिसका मंच संचालन साकेत यादव ने की।
युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० कमाल प्रवेज की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम के उदघाटन मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री डा० संतोष कुमार सुमन एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय के द्वारा की गई ।
हम की राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में विभिन्न राज्यों सहित बिहार प्रदेश के कोने-कोने से पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में बड़ी संख्या में युवा नेता एवं कार्यकर्ता युवा सम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल हुए।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष कमल प्रवेज की अध्यक्षता में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हम पार्टी की स्थापना गरीबों के उत्थान को ध्यान में रखकर किया है । हम पार्टी गरीबों की बात करती है । गरीबों की लड़ाई लड़ती है । हमारी पार्टी में कोई जाति धर्म का कोई बंधन नहीं। हमारी पार्टी में सभी को बराबर का सम्मान है और आज यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। निश्चित तौर पर आने वाले समय में हम युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० कमाल प्रवेज के नेतृत्व में युवाओं की बड़ी टीम बिहार में एक नई ऊर्जा के साथ सत्ता परिवर्तन करने में अपना अहम भूमिका निभाएगा
संतोष मांझी ने बिहार में महागठबंधन की सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के सवाल पर कहा कि पूरे बिहार में आतंक का राज्य है । राज्य में महिलाएं, बच्चियां, व्यवसायिक एवं जनप्रतिनिधि अपने आप को कही भी सुरक्षित महसूस नही कर रहे हैं, उनके अंदर खौफ का माहौल है। आए दिन हत्या, लूट, रंगदारी, महिला उत्पीड़न, बलात्कार जैसी घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं। यह हम नहीं कह रहे यह पूरे राज्य में आम लोगों के बीच चर्चा का विषय है। जो काफी चिंता का विषय है।
डॉ संतोष मांझी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पुरोधा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तथाकथित एकजुटता का केंद्र बिंदु बना इंडिया के नेतृत्व करता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कह रहे हैं कि हमारा उम्र 73 वर्ष हो चुका है और उन्होंने अपने आप को अब राजनीति में आगे की राजनीति में असमर्थता जब व्यक्त की है तो हमें लगता है कि अब उन्हें बिना देरी किए हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी जी को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में मौका दे देना चाहिए।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने कहा कि हम पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने 34 निर्णय में बिहार की युवाओं के लिए 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी निश्चित तौर पर जब हमारी सरकार बनेगी तो हम बिहार के बेरोजगार युवाओं को 5000 बेरोजगारी भत्ता के साथ-साथ बिहार में रोजगार मुहैया कराने का काम करेंगे जिससे कि बिहार के युवा दूसरे राज्यों में ना जाकर अपने राज्य में अपने परिवार के साथ बिहार के विकास के लिए काम करें।
युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कमाल प्रवेज ने कहा कि हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास के साथ काम करती है और किसी प्रकार की भेदभाव नहीं करती । हमारे पार्टी में छोटा हो या बड़ा सारे कार्यकर्ता और नेताओं को बराबर का सम्मान पार्टी नेतृत्व द्वारा दी जाती है यही कारण है कि हम पार्टी एक परिवार के रूप में आए दिन अपनी ताकत का विस्तार करता जा रहा है और निश्चित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी और डॉक्टर संतोष मांझी के हाथों को मजबूत करने के लिए युवा प्रकोष्ठ दिन-रात पार्टी कार्यक्रमों के साथ लोगों के बीच जाकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करता रहेगा।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कमालुद्दीन ने युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मंत्री जीता राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सुमन यह हमारे दो ऐसे नेता हैं जो अल्पसंख्यक समाज सहित हर समाज के लोगों को बराबर का मान सम्मान देते है । आज हम एनडीए के साथ हैं और हम सभी को एनडीए के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है तभी राष्ट्र का और राज्य का विकास संभव है ।
राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी राजेश निराला, राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रदेश सचिव अनिल यादव, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता पासवान, प्रदेश सचिव आकाश कुमार, पटना महानगर अध्यक्ष अनिल रजक, युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष आयुष पासवान, रणविजय कुमार, विशवनाथ यादव मो कलिम, अमण ठाकुर, गिरीधारी सिंह, पंकज मालाकार, अखलेश चंद्राबंसी, राजेश पासवान, फरजाना जी, मो समीर बकखो आदि हम पार्टी नेता मौजूद थे।