
बिहार संग्रहालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यशाला
18 मार्च , 2023- बिहार संग्रहालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर के उपलक्ष्य में 11 मार्च , 2023 से 10 अप्रैल , 2023 तक लोक एवं समकालीन कला की 42 महिलाओं की प्रदर्शनी आयोजित की गई है । उस आयोजन के सिलसिले में 11 एवं 12 मार्च को लोक कला पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई थी । उस कार्यशाला में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित 3 महिला कलाकारों ने प्रशिक्षण दिया था । आयोजन की अगली कड़ी में आज दिनांक 18 मार्च , 2023 को कला एवं शिल्प महाविद्यालय , पटना के 100 छात्र – छात्राओं को समकालीन कला में प्रशिक्षण दिया गया ।


प्रशिक्षण देने का कार्य समकालीन कला की सुप्रसिद्ध कलाकार श्रीमती अर्चना सिन्हा , श्रीमती नीतू सिन्हा , श्रीमती राखी कुमारी श्रीमती स्मिता पराशर , श्रीमती सोमा आनन्द झा और पद्मश्री प्रो ० श्याम शर्मा ने किया प्रशिक्षण के दौरान छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुए पद्मश्री प्रो ० श्याम शर्मा ने कहा कि कला एवं शिल्प महाविद्यालय , पटना के छात्रों के लिए बिहार संग्रहालय में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कदम है । प्रशिक्षण के दौरान बिहार संग्रहाल में प्रदर्शित पुरातात्विक सामग्रियों को देखकर छात्र छात्राओं को अपनी विरासत को जानने – समझने का मौका मिलेगा और उनकी कला – दृष्टि विकसित होगी बिहार म्यूजियम के अपर निदेशक श्री अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि यह कार्यशाला कल दूसरे दिन भी आयोजित होगी और कार्यशाला में शामिल सभी छात्र – छात्राओं को कल सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । बिहार म्यूजियम के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह ने भी कार्यशाला का अवलोकन कर छात्र – छात्राओं की हौसला अफजाई की ।
