भारत माँ को समर्पित “माँ तुझे प्रणाम” डिजिटली भी मनाया गया धूमधाम से

by Sunayna singh

ऐ मेरे वतन के लोगों, वंदे मातरम, संदेशे आते जैसे प्रसिद्ध देशभक्ति गीतों से सरोबार रहा माहौल, जब अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा संभाग बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक शंकर की अध्यक्षता में 74वें स्वतंत्रता दिवस के गौरवमयी अवसर पर एक कार्यक्रम ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भारत माँ को समर्पित “माँ तुझे प्रणाम” नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम ज़ूम ऐप के माध्यम से फेसबुक लाइव पर आयोजित किया गया। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद इस कार्यक्रम के स्वागतकर्ता रहे जिन्होंने नवांकुरों कलाकार का मार्गदर्शन किया और साथ ही साथ स्वतंत्रता दिवस का संदेश साझा किया। मुख्य अतिथि के रूप में अभाकम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीमती रागिनी रंजन, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव का स्वागत किया गया। सुश्री समीक्षा सिन्हा ने बेहद खूबसरती से मंच संचालन किया।
स्वेक्षा वर्मा, श्रेया श्रीवास्तव, सम्पनता वरुण, अंश रंजन, अचला श्रीवास्तव, सक्षम सिन्हा ने अपनी कला की माध्यम से देश भक्ति की लौ प्रज्वलित की।
सभी मौजूद सदस्य से राष्ट्रगान गाके इस कार्यक्रम का समापन किया।

Share

Related posts: