महामहिम राज्यपाल ने पटना, जहानाबाद, कटिहार, नालंदा, गया, जमुई, शेखपुरा एवं अरवल जिला में वज्रपात के कारण हुई लोगों की मृृत्यु पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की

पटना, 06 मई 2020

महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने कल 5 मई
(मंगलवार) को वज्रपात से पटना, जहानाबाद, कटिहार, नालंदा, गया,
जमुई, शेखपुरा एवं अरवल जिला में हुई लोगों की मृत्यु पर अपनी
गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।

राज्यपाल श्री चैहान ने वज्रपात की प्राकृतिक आपदा में मरे
व्यक्तियों की आत्मा को चिरषांति तथा उनके शोक-संतप्त परिजनों
को धैर्य-धारण की शक्ति प्रदान करने के लिए ईष्वर से प्रार्थना की
है।

Share

Related posts:

Leave a Reply