मुख्यमंत्री ने देश के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र ‘बापू परीक्षा परिसर’ का किया उद्घाटन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की विभिन्न योजनाओं का भी किया शुभारंभ

Patna 23rd August 2023- “Chief Minister Mr. Nitish Kumar with inaugurating the country’s largest examination center, ‘Bapu Examination Campus at Kumhrar, Patna.”On this occasion, Education Minister Mr. Chandra Shekhar and Building Construction Minister Mr. Ashok Chaudhary is seen in the

पटना, 23 अगस्त 2023:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना
के कुम्हरार में नवनिर्मित देश के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र ‘बापू
परीक्षा परिसर’ का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन
किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से बिहार विद्यालय
परीक्षा समिति की विभिन्न योजनाओं का भी शुभारंभ किया।
बापू परीक्षा परिसर का निर्माण परीक्षा व्यवस्था को और उत्कृष्ट
बनाने के लिए किया गया है। 261.11 करोड़ रुपये की लागत से लगभग
6 एकड़ में फैले बापू परीक्षा परिसर का निर्माण कराया गया है।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस परीक्षा केंद्र में ऐसी व्यवस्था
की गई है कि विभिन्न परीक्षाओं के संचालन में किसी प्रकार की
दिक्कत नहीं हो।
मुख्यमंत्री ने आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वितीय चरण के सुधारों की कार्ययोजना का शुभारंभ किया साथ ही
उन्होंने बिहार बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु पटना
प्रमंडल में निःशुल्क आवासीय अनुशिक्षण (कोचिंग) तथा शेष 8 प्रमंडलीय मुख्यालयों में निःशुल्क गैर आवासीय
अनुशिक्षण (कोचिंग) कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। द्वितीय चरण के सुधारों की कार्ययोजना के तहत राज्य के शेष
सभी 29 जिलों में परीक्षा भवनों की स्थापना तथा राज्य के सभी 38 जिलों में वज्रगृहों की स्थापना की जाएगी। राज्य के
सभी 9 प्रमंडलों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा हेतु ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों-सह-कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना,
राज्य के सभी मैट्रिक एवं इंटर शिक्षण संस्थानों में प्रति माह

एसेसमेंट सिस्टम की शुरुआत तथा राज्य के सभी इंटर एवं मैट्रिक
षिक्षण संस्थानों में लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम का भी
अधिष्ठापन किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की सभी प्रकार कीसेवाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था, नये इंटर एवं
मैट्रिक स्तरीय शिक्षण संस्थानों के लिए जी0आई0एस0 बेस्ड
ऑनलाइन एफलिएशन एंड इंस्पेक्शन सिस्टम की व्यवस्था तथा बिहार
विद्यालय परीक्षा समिति की सभी परीक्षाओं में आर्टिफिशियल
इंटेलीजेंस आधारित फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आर्टिफिशियल
बेस्ड डेटा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी। बिहार विद्यालय
परीक्षा समिति की सभी परीक्षाओं में आर0एफ0आई0डी0 बेस्ड
सिक्यूरिटी एवं ट्रैकिंग सिस्टम की व्यवस्था होगी।
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के पश्चात् पांच तल्लवाले परीक्षा
केंद्र के भवन का निरीक्षण किया। मुख्य भवन को ए0 और बी0
ब्लॉक में बांटा गया है जहां 20 हजार से 25 हजार विद्यार्थियों के
ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने पहले एवं पांचवें तल्ले पर जाकर परीक्षा हॉल एवं
विभिन्न कमरों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने भवन की छत पर लगे
सोलर प्लेट को भी देखा तथा वहां और अधिक सोलर प्लेट लगाने का अधिकारियों को निर्देश दिया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा एवं मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की विभिन्न योजनाओं पर आधारित एक लघु वृत्त चित्र प्रदर्शित की गई। मुख्यमंत्री ने बापू परीक्षा परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री चंद्रशेखर, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चैधरी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री के0के0 पाठक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस0 सिद्धार्थ, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष
कुमार वर्मा, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना जिला के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Patna 23rd August 2023- under the umbrella”S Bihar Chief Minister Mr. Nitish Kumar after inaugurating the country’s largest examination center, ‘Bapu Examination Campus at Kumhrar, Patna.”On this occasion, Education Minister Mr. Chandra Shekhar and Building Construction Minister Mr. Ashok Chaudhary and Mr. Anand Kishore, Chairman of the School Examination Committee are seen in the

बापू परीक्षा परिसर के उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमलोग बहुत पहले से कोशिश
कर रहे थे कि पटना में एक बड़ा परीक्षा भवन बने जहां बैठकर
बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा दे सकें। पटना में परीक्षा भवन
का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, बाकी जगहों पर भी इसका
निर्माण करवा रहे हैं। इस भवन में हर दिन परीक्षा हो सकती है।
हमारी इच्छा के अनुसार यहां पर भवन बन गया है, इससे मुझे खुशी
है। हमने ही कहा था कि इस भवन का नामकरण बापू के नाम पर
कीजिए। बापू के नाम पर ही इसका नामकरण बापू परीक्षा परिसर किया गया
है, यह बहुत खुशी की बात है। आपलोग देख रहे हैं कि हमलोग
कितना काम कर रहे हैं।
आज चंद्रयान-3 की होनेवाली लैंडिंग को लेकर पत्रकारों
के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात है। यह खुषी की
बात है।

Share

Related posts: