मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार का हवाई सर्वेक्षण

पटना, 20 सितम्बर 2019:-ं मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने नदियों
के जलस्तर में हुयी वृद्धि के पष्चात आज प्रभावित क्षेत्रांे का हवाई
सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री हवाई सर्वे हेतु सर्वप्रथम पटना से आरा
होते हुये बक्सर पहुॅचे और वहाॅ उन्होंने प्रभावित
क्षेत्रों का जायजा लिया। इसके पष्चात मुख्यमंत्री ने पटना से बख्तियारपुर
होते हुये मोकामा के टाल क्षेत्र में हवाई सर्वेक्षण किया और
वहाॅ गंगा के जलस्तर में हुयी वृद्धि एवं इससे उपजे हालात का सूक्ष्मता
से मुआयना किया। तत्पष्चात हवाई सर्वेक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री
मुॅगेर होते हुये भागलपुर तथा विक्रमषिला सेतु तक पहुॅचे
और उसके आसपास के क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। मुख्यमंत्री ने
भागलपुर से पटना लौटने के क्रम में बेगूसराय, समस्तीपुर एवं
वैषाली में भी गंगा एवं गंडक नदियों के जलस्तर में हुयी वृद्धि
का भी हवाई सर्वेक्षण किया एवं अधिकारियों को आवष्यक
दिषा-ंउचयनिर्देष दिये।
मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन विभाग को आपदा से
संबंधित सभी आवष्यक तैयारी पूर्ण रखने एवं स्थिति पर सतत् निगरानी
रखने के निर्देष दिये।
हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, आपदा
प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत, सचिव जल संसाधन श्री
संजीव कुमार हंस उपस्थित थे।

Share

Related posts:

Leave a Reply