मुख्यमंत्री से 2020 बैच एवं 2021 बैच के प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की

पटना, 07 मार्च 2023:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग
स्थित ‘संकल्प’ में वर्ष 2020 बैच एवं वर्ष 2021 बैच के 7
प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की।
शिष्टाचार मुलाक़ात करने वाले इन 7 प्रशिक्षु आई0पी0एस0
अधिकारियों में 2020 बैच के 3 अधिकारी, जबकि 2021 बैच के 4
अधिकारी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के क्रम में श्री शिखर चैधरी (2020),
श्री अपराजित (2020), श्री वैभव चैधरी (2020), सुश्री सोनाक्षी
सिंह (2021), श्री भानु प्रताप सिंह (2021), श्री परिचय कुमार
(2021) एवं सुश्री दीक्षा (2021) ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान
जिले में किये गये कार्यों के संबंध में अपना-अपना अनुभव साझा
किया।
मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार मुलाक़ात में शामिल सभी प्रशिक्षु
आई0पी0एस0 अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए
उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि
आप सभी लोग एक अच्छे प्रशासक बनकर जनहित में कार्य करेंगे एवं
निरंतर लोगों की सेवा करते रहेंगे।
मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक
कुमार, पुलिस महानिदेषक श्री आर0एस0 भट्टी, मुख्यमंत्री के प्रधान
सचिव डाॅ0 एस0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं
पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय श्री विनय कुमार उपस्थित थे।

Share

Related posts: