मेघदूत कालिदास कि वो कृति जिसे प्रकृति भी पढ़े तो मोहित हो जाये : थॉट्स एन इंक

sunayna singh

मेघदूत यानी श्रावण मास ,मेघदूत अर्थात कालिदास की वो अद्वितीय कृति जिसे पढ़े तो प्रकृति भी मोहित हो जाए।मेघदूत नामक काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन आज रविवार दिनांक 19.07.20 को थॉट्स न इंक संस्था के द्वारा किया गया।इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने श्रावण मास को अपनी कविताओं के जरिए ब्यक्त किया।गौरतलब है कि थॉट्स न इंक पूर्व में भी ऐसी ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से देश और प्रदेश के युवाओं को साहित्यिक मंच प्रदान करने का कार्य करती रही है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता थॉट्स न इंक के संस्थापक श्री अभिषेक शंकर ने किया वहीं निर्णायक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार श्री कुमार रजत साहित्यकार एवं शिक्षाविद् श्रीमती शिवानी गौर एवम् थॉट्स न इंक संस्था के सह संस्थापक श्री ज्ञानेंद्र भारद्वाज रहे। मंच का संचालन जाने माने गीतकार अनुराग कीर्ति ने किया।खुसबू कुमारी ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं रेणुका प्रियदर्शी ने द्वितीय और सम्पन्ननता वरुण एवं गौतम आनंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।पुरस्कार रूप में विजेताओं को नगद 1000,750 एवं 500 रुपए भेंट कर सम्मानित किया गया।शेष सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र ,पुरस्कार स्वरूप भेंट किए गए।

Share

Related posts: