मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विमेंस कॉलेज ने 21 जुलाई 2023 को श्रावण मास के अवसर पर अंतर्विभागीय मेहंदी
प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व विभिन्न विभागों के शिक्षकों को मेहंदी लगा
कर अपनी कला का अव्वल प्रर्दशन किया। प्रतिभागियों की मेहंदी रचनाओं को परिशुद्धता, सर्जनशीलता व
कुशलता के मापदंडों पर आंकलन किया गया।
श्रावण का महीना खुशहाली व समृद्धि का प्रतीक होती है और इसी भावना को छात्राओं में अंतर्निविष्ट करने के लिए
दर्शनशास्त्र विभाग ने मेहंदी प्रतियोगिता का अयोजन किया।
इस प्रतिस्पर्धा में डॉ. सुनीता कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर, गृह विज्ञान विभाग, मिस प्रतिभा सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर,
इतिहास विभाग और मिस श्रेया सिंह, एसिटेंट प्रोफेसर, इतिहास विभाग ज्यूरी मेंबर्स के तौर पर उपस्थित रहे।
दर्शनशास्त्र विभाग की अमीषा गुप्ता और पलक को प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा जीव विज्ञान विभाग की
अमारा को द्वितीय स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में दर्शनशास्त्र विभाग के सभी प्रोफेसर व डॉ. कुमकुम रानी और
डॉ. कीर्ती चौधरी भी उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमीता जैसवाल, विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग ने डॉ. सिस्टर एम. रश्मि ए.
सी., प्रधानाचार्य, पटना वूमेंस कॉलेज के मार्गदर्शन में किया।

Share

Related posts: