राजधानी पटना का जायजा लिया और गया पहुंची केंद्रीय टीम, कंटेनमेंट जोन का आकलन और दौरा किया!


Nishant karpatne

बिहार में कोरोना संक्रमण के चिंता जनक हालात बन रहे और कोरोना संक्रमितों की संख्या में गंभीर बढोत्तरी होती जा रही है. हफ्तेभर से प्रतिदिन करीब एक हजार संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आने के बाद केंद्र सरकार की विशेष टीम रविवार को बिहार पहुंची. रविवार को पटना का जायजा लेने के बाद टीम सोमवार को गया पहुंची है.
केंद्रीय टीम ने गया पहुंचकर जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की है. केंद्रीय टीम के साथ सर्किट हाउस में हुई बैठक में गया के डीएम, सिविल सर्जन, एएनएम एनएमएमसीएच के अधीक्षक और एसएसपी भी मौजूद रहे हैं. केंद्रीय टीम ने गया में कोरोना मरीज से निपटने के लिए किए गए इंतजामों पर फीडबैक लिया है.
बैठक के अलावा केंद्रीय टीम ने गया शहर के पीरमंसूर रोड और जीबी रोड इलाके में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का दौरा भी किया है. कंटेनमेंट जोन में मुस्तैदी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं साथ ही साथ कोरोना को ट्रैक करने के लिए कैसे सिस्टम डिवेलप किया जाए इस पर गाइडलाइन भी दिया है.
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने केंद्रीय टीम को जानकारी दी है कि बिहार में लगातार जांच बढ़ाई गई है. बिहार में हाल के दिनों में 10 हजार से ज्यादा जांच की व्यवस्था की गई है.
सरकार ने कोरोना जांच की रणनीति में बदलते हालात के मुताबिक बदलाव का फैसला किया है. सरकार अब ऑन डिमांड कोरोना की जांच हो सके ऐसी तैयारियों में जुट गयी है

Share

Related posts: