राजभवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वागत समारोह
एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये


पटना, 26 जनवरी, 2023:- राजभवन में गणतंत्र
दिवस-2023 के अवसर पर स्वागत समारोह (।ज भ्वउम) कार्यक्रम का आयोजन
किया गया जिसमें महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान, माननीय
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री
श्री विजय कुमार चैधरी, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, बिहार


विधान परिषद्् मंे विरोधी दल के माननीय नेता श्री सम्राट चैधरी,
बिहार विधान सभा में विरोधी दल के माननीय नेता श्री विजय कुमार
सिन्हा, पटना नगर निगम की मेयर, जन-प्रतिनिधिगण, बिहार के मुख्य सचिव एवं
पुलिस महानिदेशक, वरीय सैन्य पदाधिकारीगण, विभिन्न
आयोगों/समितियों/संगठनों के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, वरीय
प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारीगण, बु़िद्धजीवीगण एवं अन्य गणमान्य
अतिथिगण
शामिल हुए।

स्वागत-समारोह के बाद राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप
में भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना एवं किलकारी, बाल भवन, पटना के
कलाकारों द्वारा रंगारंग आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया
गया, जिसमें शास्त्रीय गायन, लोकगीत, कथक नृत्य, लोक नृत्य,
देशभक्ति फ्यूजन नृत्य, नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति की गई

Share

Related posts: