राज्यपाल ने कुलपतियों के साथ बैठक की

पटना, 16 अगस्त, 2023:- महामहिम
राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार के
विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ राजभवन में बैठक कर स्नातक एवं
स्नातकोत्तर के लंबित परीक्षाफल का प्रकाशन एवं प्रमाण-पत्र का वितरण,
सेवान्त लाभ के मामलों का निष्पादन, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर
कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति और
सी॰बी॰सी॰एस॰ व सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित स्नातक पाठ््यक्रम के
कार्यान्वयन की समीक्षा की तथा महत्वपूर्ण निदेश दिये। बैठक में
महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में ट्रांसजेंडरों की शिक्षा के
संबंध में भी चर्चा हुई।

राज्यपाल की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में राज्यपाल के प्रधान
सचिव श्री राॅबर्ट एल॰ चोंग्थू, बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के
कुलपतिगण, राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Share

Related posts: