राज्यपाल ने प्रधानमंत्री टी॰बी॰ मुक्त भारत अभियान के तहत फूड बास्केट का वितरण किया

पटना, 01 अगस्त 2023:- महामहिम राज्यपाल श्री
राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 25 टी॰बी॰ रोगियों को राजभवन
के राजेन्द्र मंडप में फूड बास्केट का वितरण किया। राज्यपाल ने
प्रधानमंत्री टी॰बी॰ मुक्त भारत अभियान के तहत नि-क्षय मित्र के
रूप में 51 मरीजों को गोद लिया है। उन्होंने इनमें से 26
मरीजों को 24 जुलाई को फूड बास्केट का वितरण किया था।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने
कहा कि प्रधानमंत्री टी॰बी॰ मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ष
2025 तक देश को टी॰बी॰ मुक्त करना है।

राज्यपाल ने टी॰बी॰ के मरीजों को नियमित रूप से दवा और
पोषक आहार लेने को कहा। उन्होंने कहा कि दवा के लगातार
सेवन तथा अपनी संकल्प शक्ति से
वे टी॰बी॰ से मुक्त हो जाएँगे। उन्होंने कहा कि हमें
आगामी एक वर्ष में बिहार को टी॰बी॰ से मुक्त करने का संकल्प
लेना चाहिए।

इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री राॅबर्ट एल॰
चोंग्थू, चिकित्सकगण एवं चिकित्साकर्मीगण, राज्यपाल सचिवालय के
पदाधिकारीगण व कर्मीगण, फूड बास्केट प्राप्त करनेवाले टी॰बी॰
के मरीज तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

Share

Related posts: