
राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल : बालिका वर्ग में बिहार जीता
पटना, 18 अक्टूबर। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में चल रही 70वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेले गए लीग मुकाबले में राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल ने अपना-अपना विजय अभियान जारी रखा है। मेजबान बिहार को मिश्रित सफलता मिली। बालक वर्ग में बिहार हारा और बालिका वर्ग में जीता।
बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में आज खेले गए अधिकांश मुकाबले में जोरदार संघर्ष देखने को मिला। बालक वर्ग के ग्रुप बी में राजस्थान और तमिलनाडु के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक रहा। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर पासिंग, रनिंग, स्कोरिंग का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में तमिलनाडु की टीम पहले दो क्वार्टर में 21-18, 27-15 से आगे थी, लेकिन तीसरे व चौथे क्वार्टर में राजस्थान के खिलाड़ियों ने तेजी के साथ बास्केट कर अंक बनाया। नतीजा हुआ कि तीसरा क्वार्टर राजस्थान ने 23-15 व चौथा क्वार्टर 26-11 से जीत कर यह मैच कड़े संघर्ष में 82-79 से जीत लिया। राजस्थान से राजीव ने 22, रिषभ माथुर ने 21 और जितेंद्र ने 12 अंक बनाये। तमिलनाडु से लोकेश्वर ने 27, संतोष ने 10 अंक बनाया।
बालक वर्ग के ग्रुप ई में आज मेजबान बिहार को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ओड़िशा के खिलाड़ी तकनीकी रूप से बिहार की अपेक्षा ज्यादा मजबूत नजर आये। बिहार टीम के खिलाड़ियों ने भी मैच जीतने के लिए प्रयास किया, लेकिन ओड़िशा के हाथों अपनी हार को नहीं टाल सके। ओड़िशा ने यह मैच ओड़िशा ने 49-37 से जीता। इस मैच में कड़ा संघर्ष हुआ। बिहार से यश राज, सुमित, कुशाग्र राज ने अच्छा खेला। चारों क्वार्टर का स्कोर इस प्रकार रहा 10-8, 6-7, 9-3, 24-19। ओड़िशा ने आज ही खेले गए एक अन्य लीग मैच में त्रिपुरा को 74-11 से हराया था।
बालिका वर्ग में ग्रुप ई के लीग मैच में बिहार ने पुडुचेरी को 55-33 से हराया। इस मुकाबले में बिहार से तान्या, सुलोचना, अनुपा ने और पुडुचेरी से देवाश्री, संघमित्रा, साधना ने उम्दा खेल दिखाया। बिहार की टीम चारों क्वार्टर में 19-8, 14-6, 15-13, 7-6 से बनाये। रखा।
परिणाम
बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन नोरमेन इशाक के अनुसार आज के परिणाम
बालक वर्ग : राजस्थान ने तमिलनाडु को 82-79, पंजाब ने चंडीगढ़ को 85-63, मध्यप्रदेश ने पश्चिम बंगाल को 60-26, हिमाचल प्रदेश ने गोवा को 66-50, उत्तराखंड ने झारखंड को 57-40, छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को 65-64, ओड़िशा ने त्रिपुरा को 74-11, ओड़िशा ने बिहार को 49-37, जम्मू-कश्मीर ने त्रिपुरा को 50-8, मिजोरम ने तेलंगाना को 69-61, आंध्रप्रदेश ने पुडुचेरी को 80-50 से हराया।
बालिका वर्ग : केरल ने दिल्ली को 78-33, झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को 42-35, छत्तीसगढ़ ने पश्चिम बंगाल को 74-32, ओड़िशा ने गोवा को 78-27, चंडीगढ़ ने उत्तराखंड को 36-19, आंध्रप्रदेश ने तेलंगाना को 50-33, हिमाचल प्रदेश ने त्रिपुरा को 61-5, बिहार ने पुडुचेरी को 55-33 से हराया।