“रिपोर्ट राइटिंग और रिसर्च प्रोजेक्ट” के विषय पर अतिथि व्याख्यान

19 जुलाई, 2023 को पटना विमेंस कॉलेज (ऑटोनॉमस) के समाज शास्त्र विभाग ने राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान व
भूगोल विभाग की सहभागिता में “रिपोर्ट राइटिंग और रिसर्च प्रोजेक्ट” के विषय पर कार्मल हॉल में अतिथि व्याख्यान का
अयोजन किया। इस व्याख्यान के रिसोर्स पर्सन डॉ. मनीष तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर, मानविकी व सामाजिक विज्ञान
विभाग, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना रहें।


कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. तापशी भट्टाचार्जी, विभागाध्यक्ष, समाज शास्त्र विभाग, पटना विमेंस कॉलेज ने पौधा देकर डॉ.
मनीष तिवारी का अभिनंदन किया व उनका परिचय देते हुए उन्हें “रिपोर्ट लेखन व शोध परियोजना” पर गहन व्याख्यान
करने हेतु आमंत्रित किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. मनीष तिवारी ने पटना विमेंस कॉलेज के कार्यक्षम शोध क्षेत्र
के बारे में बात की और शोध व इसके विभिन्न प्रणालियों के बारे में गहराई से बताया, उन्होंने बिहार में लगने वाले मेलों का
उदाहरण देते हुए छात्राओं को समझाया की वे अपने शोध के लिए कैसे विस्तृत विषयों का चयन कर सकती हैं। तदुप्रांत
उन्होंने बताया की शोध के तीन प्रमुख प्रकार होते हैं जिन्हें विव्रणात्मक शोध, व्याख्यात्मक शोध व खोजपूर्ण शोध कहा
जाता है, शोध एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसे अन्वेषण और प्रमाणों द्वारा सिद्ध किया जाता है। आगे उन्होंने एनडीएलआई (
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया) के बारे में बताते हुए कुछ वेबसाइट्स व वेब पेजेस के बारे में बताया जैसे गूगल
स्कॉलर, एससीआई हब, साइंस डायरेक्ट, एफपीओ, इत्यादि। इसके बाद उन्होंने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें शोध
व रिपोर्ट लेखन हेतु एसपीएसएस, एमएस एक्सेल व मिनी टैब जैसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर के बारे में बताया और फिर
उन्होंने शोध की महत्ता पर बात की और इस विषय से जुड़े कुछ रोचक पुस्तकों के बारे में बताया जिस से छात्राओं को शोध
परियोजना में मदद मिल सके। इसके बाद एक प्रश्नोत्तर सत्र हुआ।


अंत में डॉ. तापशी भट्टाचार्जी ने डॉ. मनीष तिवारी की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा की वे आशा करती हैं
की इस व्याख्यान से सभी छात्राओं ने कुछ सीखा होगा और यह उनके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
डॉ. सिस्टर एम. तनिषा ए. सी., वाइस प्रिंसिपल व विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग, पटना वूमेंस कॉलेज, डॉ. अमृता
चौधरी, विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग व समन्वयक, आईक्यूएसी, डॉ. विनीता प्रियदर्शी, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान
विभाग, और डॉ. आलोक जॉन, डीन, नेशनल इंटरनेशनल कॉलेबोरेशंस एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज, पटना विमेंस कॉलेज इस
व्याख्यान का हिस्सा रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन मिस समीक्षा सिन्हा, असिस्टेंट प्रोफेसर, समाज शास्त्र विभाग, पटना विमेंस कॉलेज ने किया।

Share

Related posts: