
लाठीचार्ज में घायल जहानाबाद से BJP के महामंत्री विजय कुमार की हुई मौत // शांतिपूर्ण मोर्चे पर इस प्रकार लाठी बरसाना सरेआम गुंडागर्दी है,नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के सिद्धांतों की दे दी है तिलांजलि – श्री विनोद तावड़े
………………………………………

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी ने बयान जारी कर कहा है कि आज भारतीय जनता पार्टी, बिहार इकाई के द्वारा नीतीश कुमार की सरकार की तानाशाही, वादाखिलाफी और आम जनता के हितों के खिलाफ लिए जा रहे फैसलों के विरोध में बिहार की राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान से बिहार विधानसभा तक पैदल मार्च का आयोजन किया गया। पैदल मार्च में पूरे बिहार के हजारों लोग अपना समर्थन देते हुए पहुंचे। इस दौरान नीतीश कुमार द्वारा पुलिसिया गुंडागर्दी दिखाते हुए हजारों मासूम लोगों पर बेरहमी से लाठी चार्ज, आंसू गैस और वाटर केनन का इस्तेमाल किया गया।


नीतीश कुमार द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर क्रूरता की हद पार करने पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार कर्तव्य हीन, दिशाहीन और निरंकुश हो गई है। लगातार शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले निहत्थे और निरीह लोगों पर
लाठियां चलवाने का काम करने वाली महागठबंधन की सरकार ने बापू और जेपी के विचारों का पूर्णत: त्याग करके उन्हें गंगा जी में प्रवाहित कर दिया है।

श्री तावड़े ने कहा कि नीतीश सरकार ने पूर्वनियोजित तरीके से पानी, आंसू गैस और लाठी के द्वारा भाजपा मोर्चे में आई जनता को पीटना शुरू किया है। एक शांतिपूर्ण मोर्चे पर इस प्रकार लाठी बरसाना सरेआम गुंडागर्दी है और नीतीश जी और तेजस्वी लालू यादव जी के इस गुंडाराज को आज बिहार की जनता भुगत रही है। और जब इसके विरोध में लोग सड़क पर उतरे तो, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी से लोकतंत्र की सीख लेने वाले नीतीश जी उसी लोकतंत्र के विरुद्ध काम कर रहे हैं। इस बात पर धिक्कार है!


विनोद तावड़े ने भाजपा के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता और जहानाबाद के महामंत्री श्री विजय कुमार सिंह जी की लाठीचार्ज से हुई मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि, “मैं स्तब्ध हूँ! एक पूर्णतः लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण मार्च में नीतीश कुमार की पुलिसिया कार्रवाई में लाठियों से पीटकर भाजपा जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह जी की हत्या कर दी गई। क्या अन्याय का विरोध करना इतना बड़ा अपराध है कि सरेआम लाठी भांजकर हत्या कर दी जाए?” उन्होंने कहा कि नीतीश और तेजस्वी बंगाल के ममता दीदी के कदमों पर चलते हिंसा से सरकार चलाना चाहते हैं। उन्होंने महागठबंधन सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विजय जी का निधन इस गठबंधन सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी ।
