
लापरवाही नहीं बरतें, अभी थमा नहीं है कोरोना का प्रकोप
- शिवहर में लगभग 2000 जांच पर हर दिन पांच-सात पॉजिटिव मिल रहे
शिवहर। 23 सितंबर
कोरोना का खात्मा होना अभी बाकी है लेकिन टेस्ट के नतीजे और आंकड़े उम्मीदों से भरे हैं। शिवहर जिला में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। पहले जांच कम हो रहे थे और पॉजिटिव अधिक मिल रहे थे। अब आंकड़े उसके उलट आ रहे हैं। जिला में प्रत्येक दिन लगभग 2000 जांच में 5 से 7 पॉजिटिव निकल रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने कहा बेहतर कार्य करने और लोगों को जागरूक करने में मिली सफलता की वजह से शिवहर जिला यह कर पाया है।
ग्रामीण इलाकों में तेजी से हुआ सुधार
सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने कहा, अधिकारियों के सर्वे में पता चला है कि गांव में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी कम हो गया है। गांव में वायरस का संक्रमण अब नाम मात्र का रह गया है। हालांकि, उन ग्रामीण इलाकों में कुछ मरीज मिल रहे जहां से लोगों का शहर आना-जाना लगा रहता है।
जिले का रिकवरी रेट भी अच्छा
कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग और आमजन की सामूहिक भागीदारी का परिणाम सामने आया है। जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों के बाद लोगों में नियमों का पालन को लेकर सजगता दिखाई दे रही है। सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने बताया जिले में कोरोना से पॉजिटिव लोग जल्दी रिकवर भी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है। मास्क का प्रयोग आने वाले दिनों में भी करते रहना होगा। साबुन से हाथ धो रहे और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी है।
कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बेहद जरूरी
सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि संक्रमण से रिकवरी रेट के आंकड़ें उत्साहजनक जरूर हैं, लेकिन सर्तकता भी बहुत जरूरी है। इसलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जानेवाले सुरक्षात्मक उपाय को अभी अपनी आदतों में शामिल रखें।
इन बातों का रखें विशेष ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें.
• साफ दिखनेवाले हाथों की भी अंतराल पर सफाई करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बार-बार मास्क को ऊपर नीचे करने से बचें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
• अपनी कोहनी के अंदरूनी हिस्से में छींके, अपने हाथों की हथेलियों में न खासें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.